8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनास में चल रहे अवैध खनन पर की कार्रवाई, एलएनटी सहित बजरी से भरे ट्रकों को किया जब्त

Action on gravel mining: प्रशासन की ओर से की गई छापामार कार्रवाई से बनास नदी में चल रही एक एलएनटी को ट्रकों में बजरी भरते पकड़ कर जब्त कर लिया।

2 min read
Google source verification
बनास में चल रहे अवैध खनन पर की कार्रवाई, एलएनटी सहित बजरी से भरे ट्रकों को किया जब्त

बनास में चल रहे अवैध खनन पर की कार्रवाई, एलएनटी सहित बजरी से भरे ट्रकों को किया जब्त

निवाई. राजस्थान पत्रिका में छपी खबर के बाद सोमवार को उपखंड प्रशासन हरकत में आया और भारी प्रशासनिक लवाजमें के साथ अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई करने निकल गए। राजस्थान पत्रिका के 24 सितम्बर के अंक में ‘खनन के धमाकों से भी नहीं टूट रही है पुलिस-प्रशासन की नींद’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन जागा और आनन फानन में अवैध बजरी खनन माफियाओं की धर पकड़ लिए उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा के नेतृत्व में वन विभाग, पुलिस, प्रशासनिक, खनिज की विशेष टीम गठित कर संयुक्त छापामार कार्रवाई के लिए निकले।

read more:विद्यालय के चारों ओर जमा है बरसात का पानी, विद्यार्थियों व शिक्षकों को हो रही परेशानी


विशेष टीम गांव रम्भा पहुंची और नदी में चल रही एक एलएनटी को ट्रकों में बजरी भरते पकड़ कर जब्त कर लिया। प्रशासन की ओर से की गई छापामार कार्रवाई को देख कई ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक भाग छूटे। ऐसे में टीम के हाथ केवल एक एलएनटी और एक जना ही लग पाया।

read more:जिले के सबसे बड़े विद्यालय में शिक्षकों की लेटतलीफी आई सामने, 1421 में से महज 350 विद्यार्थी प्रार्थना सभा में हुए शामिल

संयुक्त कार्रवाई में वन विभाग के क्षेत्रीय वन प्रसार अधिकारी दिनेश कुमार, थाना प्रभारी नरेंद्र मीणा, नायब तहसीलदार कैलाशचंद मीणा, वनपाल सहित कई विभागों के कर्मचारी मौजूद थे। इधर, उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा ने बताया कि पकड़ी गई एलएनटी को एसआईटी टीम ने रविवार को भी पकड़ा था और खनन विभाग ने एक लाख 35 हजार की रसीद काटी थी। आज फिर वही नदी से बजरी निकालते पकड़ा गया।

read more:खनन का खेल: पांच विभाग मिलकर भी नहीं बचा पा रहे बनास की कोख, धड़ल्ले से चल रहा है बजरी का अवैध खनन

इस पर वन विभाग कार्रवाई करेगा। वहीं क्षेत्रीय वन प्रसार अधिकारी दिनेश कुमार का कहना कि यह वन क्षेत्र में नहीं हैं इसलिए वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। थाना प्रभारी नरेन्द्र मीणा का कहना कि प्रशासनिक संयुक्त कार्रवाई के दौरान गांव रंभा से एक एलएनटी मालिक गोपाल पुत्र रामलाल जाट निवासी कल्याणपुरा टोड़ारायसिंह को पकड़ा है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इधर, शाम को एसआईटी की टीम के नेतृत्व में अवैध बजरी भरकर गलत नम्बर प्लेट लगे डम्पर को जब्त किया है। सदर पुलिस ने बताया कि गलत नम्बर प्लेट का डम्पर बजरी से भरा निवाई से जयपुर जा रहा था। मूंडिया के पास एसआईटी टीम ने नाकाबंदी कर उसे जब्त कर लिया। उसे आरटीओ उप निरीक्षक की ओर से जब्त कर गुंसी चौकी पर खड़ा करवाया गया है।


तीन डम्पर फरार
टोडारायसिंह. बजरी के खनन व परिवहन पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने लाम्बाकलां के निकट बजरी से भरा एक डंपर पकड़ लिया, वहीं तीन अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। तहसीलदार मनमोहन गुप्ता ने बताया कि एसआईटी टीम की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन डंपर चालक वाहन सहित फरार हो गए।