25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी नाथ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 29 अप्रेल को , सांसद ने विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया

योगी नाथ समाज की और से 29 अप्रेल को उनियारा में होने वाले आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का रविवार को सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सांसद कार्यालय में पोस्टर का विमोचन किया।  

less than 1 minute read
Google source verification
योगी नाथ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 29 अप्रेल को , सांसद ने विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया

योगी नाथ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 29 अप्रेल को , सांसद ने विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया

टोंक. योगी नाथ समाज की और से 29 अप्रेल को उनियारा में होने वाले आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का रविवार को सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सांसद कार्यालय में पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों ने सांसद को सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया।

सम्मेलन में आमंत्रित करने पर सांसद ने समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर योगी समाज के जिलाध्यक्ष हरजी नाथ , सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संरक्षक गिरधरनाथ, अध्यक्ष मोहन लाल नाथ, उपाध्यक्ष बृजराज योगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रतन लाल योगी, बद्रीलाल नाथ, कोषाध्यक्ष महेन्द्र योगी व समित के अन्य सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे।


इसके बाद सांसद जौनापुरिया ने सांसद कार्यालय टोंक में भाजपा टोंक की ओर से 26 अप्रेल को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले महा जनाक्रोश महाघेराव व प्रदर्शन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष व महामंत्री के साथ प्रेसवार्ता की और कांग्रेस सरकार के कुशासन से पीडि़त आमजन व भाजपा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की।

सांसद जौनापुरिया ने कहा कि आरयूआईडीपी व पीएचईडी विभाग की और से पूर्व निर्धारित समयानुसार कार्य करने के बावजूद भी टोंक शहर को पेजयल उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा हैं। इससे टोंक शहर की जनता में भारी आक्रोश हैं। इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, पूर्व सभापति लक्ष्मी देवी जैन, जयपुर शहर सह प्रभारी नरेश बंसल मौजूद थें।