
लॉक डाउन में बंद 11 अप्रेल से खुलेगी कृषि मंडी, सुबह 7 से 10 बजे तक ही किसानों को मिलेगा प्रवेश
निवाई. राज्य सरकार के निर्देशों पर लॉक डाउन में बंद कृषि उपज मंडी समिति को पुन: शुरू करने को लेकर उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा की अध्यक्षता में व्यापार मंडल की आपात बैठक हुई, जिसमें व्यापारियों और अधिकारियों की सहमति पर 11 अप्रेल को कृषि मंडी पुन: खोलने का निर्णय लिया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि बैठक व्यापारियों से चर्चा के बाद कई निर्णय लिए गए हैं।
कृषि मंडी में किसानों को सुबह 7 से 10 बजे तक दो व्यक्तियों को मेडिकल जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। मंडी के व्यापारियों, मुनिम, पल्लेदारों, किसानों व कर्मचारियों के उपखंड प्रशासन द्वारा पास बनाए जाएंगे और सभी मुंह पर मास्क लगाकार साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा। कृषि जिंस के वाहन के साथ केवल ड्राइवर और किसान को ही प्रवेश मिलेगा। मंडी में जिंस की सुबह 11 बजे निलामी होगी और शाम 5 बजे जिंस तुलाई बंद हो जाएगी।बैठक में प्रशासनिक अधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।
कृषि मंडी में कारोबार शुरू करने पर हुई चर्चा
मालपुरा. कृषि उपज मंडी समिति में कारोबार शुरू करने को लेकर उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में उपखंड अधिकारी कार्यालय में व्यापारियों की बैठक आहूत की जाकर 11 अप्रैल से मंडी चालू करने पर चर्चा की गई। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद परतानी ने मंडी चालू करते ही प्रशासन एवं व्यापारियों के समक्ष आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
इस पर उपखंड अधिकारी ने बताया कि एक फर्म के 2 प्रतिनिधियों , दो मुनिमों व 6 पल्लेदारों के पास जारी किए जाएंगे तथा माल लेकर आने वाले किसानों को एक ट्रैक्टर पर दो लोगों की ही अनुमति होगी, जिसमें सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक ही मंडी में प्रवेश दिया जाएगा तथा सुबह 11 बजे से 5 बजे तक मंडी में माल की खरीद बिक्री व तुलाई का कार्य किया जा सकेगा।
व्यापार मंडल के गिरधारी आगीवाल ने बताया कि मंडी चालू किए जाने पर किसान द्वारा सभी प्रकार की जींस मंडी में बेचने के लिए लाई जाएगी जब तक ट्रांसपोर्ट आगे की मंडियों में व्यापार शुरू नहीं हो जाता तो व्यापारियों के सामने कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होगी। इस पर बैठक में 11 अप्रैल से मंडी चालू करने पर विचार किया गया ।
Published on:
10 Apr 2020 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
