
आवां-दूनी मार्ग पर पौधारोपण करते कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी व अन्य।
आवां.
सद्गुण और संस्कार मानव के आभूषण है तो पेड़-पौधे धरती का शृंगार है। सही मायने में पेड़ ही जीवन का आधार है। ये बात कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने सोमवार को आवां-दूनी मार्ग पर राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान से प्रेरित होकर आयोजित किए गए समारोह में कही। समारोह में कृषि मंत्री सहित अन्य वक्ताओं ने पत्रिका के इस जनसरोकार के अभियान की प्रशंसा की।
आवां सरपंच राधेश्याम चन्देल ने बताया कि पंचायत की ओर से आवां-दूनी सडक़ के दोनों ओर पौधारोपण कर परिवेश का सौन्दर्य निखारने की कवायद शुरू की गई है। कृषि मंत्री सैनी के साथ देवली विकास अधिकारी कुश्लेश्वर सिंह, दूनी तहसीलदार मदन सिंह हाड़ा, पूर्व प्रधान उदय लाल गुर्जर, दूनी मण्डी अध्यक्ष बाबू लाल जागिंड़ और आवां पंचायत कौरम ने पौधारोपण की शुरुआत की।
चन्देल ने बताया कि इसके लिए कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी की अभिशंसा से आवां-दूनी मार्ग और जैन तीर्थ सुदर्शनोदय तक विभिन्न किस्म और प्रजातियों के २०२० पौधों का रोपण करने के लिए मनरेगा में लगभग १८ लाख की स्वीकृति जारी की गई है। पौधारोपण करने से पूर्व मनरेगा श्रमिकों ने पौधों की स्तुति के गीतों पर लोक नृत्य पेश कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया ।
इस दौरान देवली पूर्व प्रधान और भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय लाल गुर्जर ने कहा कि प्रकृति की अनमोल पूंजी इन पौधों की बहुउपयोगिता के कारण ही भारतीय संस्कृति और धार्मिक ग्रन्थों ने इनकी महिमा गाई है। देवली विकास अधिकारी कुश्लेश्वर सिंह ने कहा कि आवां पंचायत ने पौधारोपण कर एक अनुकरणीय पहल की है।
दूनी तहसीलदार मदन सिंह हाड़ा ने बताया कि दूनी मार्ग पर पुलिस चौकी से मुरड़ी खाळी तक १४०० पौधे, आवां-दूनी मार्ग से चांदली सडक़ पर १२० तथा सुदर्शनोदय के रास्ते पर ५०० पौधों के रोपण के लिए गड्ढे खुदवाने से पहले बबूल कटवा कर सफाई कराई गई है। दूनी कृषि मण्डी अध्यक्ष बाबू लाल जागिंड़ ने बताया कि कार्यक्रम के तहत नीम, शीशम, गुलमोर, बरगद, मोरसरी और अर्जुन सहित १४ किस्मों के पांच फीट से अधिक लम्बे छायादार के पौधे रोपे गए हैं।
सचिव मोहन भील ने बताया कि पंचायत ने पौधों की सुरक्षा, पानी, खाद और बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयों का पुख्ता इन्तजाम किया है। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य दुर्लभ चन्द जैन, उपसरपंच शान्ति लाल जैन, नवल पारीक, कौशल पारीक, बद्री प्रसाद विजय, नन्दलाल चन्देल, दूनी थानाधिकारी आदि मौजूद थे।
Published on:
15 Aug 2017 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
