
आवां. कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने शनिवार को पैतृक आवास आवां में लोगों के अभाव-अभियोग सुने तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उनका निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
आवां.
कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने शनिवार को पैतृक आवास आवां में लोगों के अभाव-अभियोग सुने तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उनका निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान आवां सरपंच राधेश्याम चन्देल की अगुवाई में ग्रामीणों ने सडक़ के मोड़ हटाकर सीधा और इसकी चौड़ाई ७ मीटर करने की मांग उठाई। नई पुलियाएं बनाकर राहत दिलाने की मांग भी की।
इस पर कृषि मंत्री सैनी ने सानिविभाग मंत्री युनुस खान से दूरभाष पर बात की तथा मौके पर मौजूद विभाग के अधिशासी अभियन्ता आर. सी बैरवा और सहायक अभियन्ता राजीव अग्रवाल को सडक़ के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। पे्रम शंकर सोमानी, राधेश्याम टेलर, सुवालाल जैन, धर्मचन्द जैन, दुर्गा लाल माली, इन्द्रमल जैन आदि ग्रामीणों ने बताया कि आवां-दूनी मार्ग की कम चौड़ाई, बजरी से भरे टै्रक्टर-ट्रॉलियों की बढ़ती आवाजाही, उखड़ी सडक़ व खतरनाक मोड़ दुर्घटना के सबब बने हुए हैं।
इधर, अभियन्ताओं ने जानकारी दी कि ९ किमी लम्बे इस आवां-दूनी मार्ग को बीओटी योजना में सम्मिलित किया गया हैं। इस दौरान पूर्व प्रधान उदय लाल गुर्जर व नाथू लाल चौधरी, मोती लाल मेहरा, हेमेन्द्र, पंकज गोखरू, भंवर लाल पांचाल, सुरेन्द्र सिंह नरूका, मोतीलाल माली, सोहन लाल, मोहन, प्रकाश, दुर्गा लाल रैगर, सद्दीक खान मौजूद थे।
सहायता राशि दिलवाए
टोडारायसिंह. भरनी के पास हुए हादसे को लेकर पीडि़त पक्ष के लोगों ने शनिवार को मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी साधूराम जाट को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक से पुत्र-पुत्री समेत थली निवासी भंवरलाल व पत्नी ममता सडक़ हादसे में घायल हो गए थे। इस दौरान दम्पती की मौत हो गई।
हादसे के बाद जमा लोगों व परिजनों के खिलाफ प्रशासन व पुलिस की ओर से राजमार्ग जाम करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। लोगों ने दर्ज मुकदमा वापिस लेने व मृतक के परिजनों को १०-१० लाख रुपए देने मांग की। ज्ञापन देने वालों में गोपाललाल, ओमप्रकाश, शिवजीराम आदि थे।
किसानों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
मालपुरा. कृषि विभाग की ओर से किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर डिग्गी में आयोजित किया गया। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के उपायुक्त डी. एस. मिश्रा, आईआईटी नई दिल्ली के प्रोफेसर सीमा शर्मा, उप निदेशक कृषि (बीज) अर्जुनलाल चौधरी, बीज संयंत्र मैनेजर वीरेन्द्र इन्दोलिया, अरविन्द जांगिड़, कृषि अधिकारी रिपुदमन सिंह ने योजनाओं की जानकारी दी। सहायक निदेशक डॉ. किशनलाल जाट ने बताया कि मूंग फसल की तीन अवस्थाओं के दौरान तीन बार प्रशिक्षण शिविर आयोजित जानकारी दी जाएगी।
Published on:
03 Sept 2017 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
