
सभी पद रिक्त, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे चल रहा आयुर्वेदिक चिकित्सालय
पलाई. ग्राम पंचायत पलाई में राजकीय आयुवैदिक औषधालय केवल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे संचालित हो रहा है। आयुर्वेदिक औषधालय वर्षों से जीर्ण-शीर्ष अवस्था में जर्जर होकर पड़ा हुआ है। तेज बरसात में पूरे भवन की छत टपकती रहती है। तेज बरसात होने पर कागजात, दवाइयां खराब होने का भय एवं नीचे बैठने तक भी जगह नहीं बच पाती है। जिसकी कोई सार-सम्भाल लेने वाला नहीं है। आयुवैदिक औषधालय में कुल तीन पद सृजित है।
इसमें एक आयुवैदिक चिकित्सक, कम्पाउडर एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद है। इसमें से कम्पाउडर का पद दो साल से खाली चल रहा है तथा आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी शम्भुदयाल शर्मा का विभाग द्वारा पलाई से जयपुर जिले में स्थातंरण हो गया है। इसके चलते आयुवैदिक चिकित्साधिकारी का पद 5-6 माह से खाली चल रहा है तथा औषधालय केवल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे चल रहा है।
ग्रामीण मांगीलाल, रामकिशन, मुकेश कुमार, भोमपाल धाकड, देवीलाल, राजूलाल आदि ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में कम्पाउडर व आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी का स्थातंरण होने कारण औषधालय केवल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे संचालित हो रहा है। इससे मरीजों को उपचार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। ग्रामीणों ने विधायक, एसडीएम एवं विभाग को नया भवन बनाने के लिए अवगत करा चुके है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से शीघ्र ही चिकित्साधिकारी व कम्पाउडर लगाने की मांग की।
सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य शुरु
लाम्बाहरिसिंह. स्वच्छ भारत अभियान के तहत कांटोली गांव में मंगलवार को सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर मालपुरा विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव ने कुदाली से नींव खुदाई कार्य शुरु किया। तकनीकी अधिकारी राधेश्याम धाकड़ ने बताया कि दो लाख की लागत से सार्वजनिक शौचालय निर्माण को कार्य विकास अधिकारी ने नींव खुदाई कर शुरु किया, साथ ही बताया कि इसमें महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग सुविधा मिलेगी, इस दौरान सहायक अभियंता ओमप्रकाश गुप्ता ,सरपंच समेत ग्रामीण मौजूद थे।
Published on:
05 Feb 2020 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
