
बीसलपुर बांध के सभी मार्ग हुए अवरुद्ध
राजमहल. कस्बे सहित बीसलपुर बांध क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के चलते पहाड़ी नाले उफान में आने से बांध के करीबी सभी मार्ग अवरूद्ध हो चुके है, जिससे देवली से टोडारायसिंह की ओर जाने वाले चौपहिया वाहन चालकों के लिए तो मार्ग पूर्णतया बंद हो चुके है। वहीं दुपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर गहरे पानी से गुजर रहे है। बरसाती नालों से मिट्टी कटाव के कारण बीसलपुर स्थित बनास मार्ग पूरी तरहा पानी में डूब चुका है, जहां लोग दह के किनारे से गुजरने के दौरान दह में गिरकर बडे हादसे को अंजाम दे सकते है। इसी प्रकार बीसलपुर से वन क्षेत्र होते हुए बोटून्दा राजमहल मार्ग पर जगह जगह से कटाव से गहरे नाले बन चुके है। जिसके बारे में लोगों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित देवली व टोडारायसिंह उपखण्ड प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पैदल को नाव का सहारा: देवली से बीसलपुर बांध पर आने वाले पर्यटकों को बांध के करीब गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर से एक्वेारियम या फिर बीसलदेव मंदिर की ओर व टोडारायसिंह से बीसलपुर आने वाले पर्यटकों को बांध का नजारा देखने के लिए या फिर गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर में पानी के बीच नदी पार गुजरना पड़ रहा है।
Published on:
22 Aug 2020 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
