5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुश खबर- 23 सडक़ों की होगी मरम्मत, 8 सडक़ों के नवीनीकरण के भी भेजे प्रस्ताव

Roads will be repaired: निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र में 23 सडक़ों की मरम्मत के लिए 56 .5 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ हैं। वहीं पीपलू तहसील क्षेत्र की 8 सडक़ों के नवीनीकरण के प्रस्ताव भी विभाग ने स्वीकृति के लिए भेजे हैं।

2 min read
Google source verification
खुश खबर- 23 सडक़ों की होगी मरम्मत, 8 सडक़ों के नवीनीकरण के भी भेजे प्रस्ताव

खुश खबर- 23 सडक़ों की होगी मरम्मत, 8 सडक़ों के नवीनीकरण के भी भेजे प्रस्ताव

पीपलू (रा.क.). विधानसभा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सडक़ों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र में 23 सडक़ों की मरम्मत के लिए 56 .5 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ हैं। वहीं पीपलू तहसील क्षेत्र की 8 सडक़ों के नवीनीकरण के प्रस्ताव भी विभाग ने स्वीकृति के लिए भेजे हैं।

read more: पेयजल के लिए हांपते ग्रामीण, पंचायत प्रशासन की निंदा कर ग्रामीणों ने वार्ड पंचों को सुनाई खरी खोटी

साथ ही 2011 की जनगणना के अनुसार 500 से अधिक आबादी में पीपलू से मोहनाबाद तक की 1.15 किमी तक डामरीकरण सडक़ का निर्माण होगा। जल्द ही विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत शुरु होगी। इससे कई गांवों को आवागमन में हो रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

read more: मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए 275 विद्यार्थियों और ग्रामीणों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा


इन सडक़ों की होगी मरम्मत
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सीएल बुनकर ने बताया कि नाथड़ी, पीपलू, रानोली, कठमाणा सडक़ की 7 लाख, बगड़ी से अनवरपुराखेड़ा के लिए 53 हजार, लावा से चौगाई 4 लाख 37 हजार, बगड़ी से प्यावड़ी 1 लाख 15 हजार, संदेड़ा से हरिपुरा 1 लाख 5 हजार, डारडातुर्की से बगड़ी, रजवास, निवाई तक 2 लाख 9 हजार, सूर्या से सुनारा 1 लाख 8 6 हजार, गुंशी से राहोली 3 लाख 48 हजार, चैनपुरा से ललवाड़ी 1 लाख 70 हजार, पीपलू से बगड़ी 1 लाख 6 3 हजार, जौंला से टोंक रोड तक 1 लाख 27 हजार, पीपलू से संदेड़ा 1 लाख 27 हजार, चैनपुरा, ललवाड़ी रोड, दहलोद तक 1 लाख 6 6 हजार, दहलोद से दत्तवास तक 3 लाख 94 हजार, बनस्थली से मनोहरपुरा 6 0 हजार, निवाई से डांगरथल 1 लाख 45 हजार, बनस्थली मोड से जोधपुरिया धाम तक 4 लाख 3 हजार, बौंली, निवाई से हरिपुरा 1 लाख 42 हजार, गहलोद, जवाली, नानेर, बनास रपटा के लिए 5 लाख, बरौनी, पराना, नटवाड़ा, शिवाड़ के लिए 5 लाख, संदेड़ा से अहमदगंज, कल्याणपुरा के लिए 8 9 हजार, बमोर से बनेठा 3 लाख, टोंक, छराई, सोरण, देवपुरा सडक़ के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए मरम्मत के लिए स्वीकृत हुए हैं। इन सडक़ों की मरम्मत होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में खास फायदा होगा।

read more: नवसृजित पंचायत समिति पीपलू में 19 वार्डों का निर्धारण


इन सडक़ों के नवीनीकरण के भेजे प्रस्ताव
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 2004, 2007, 2008 में बनी सडक़ों के नवीनीकरण के प्रस्ताव भेजें हैं। सार्वजनिक निमार्ण विभाग के सहायक अभियंता सीएल बुनकर ने बताया कि इनमें नाबार्ड योजना में गहलोद, कुरेड़ा, कुरेड़ी, पांसरोटिया 8 .50 किमी के लिए 410 लाख, चौगाई से गोरधनपुरा 9 किमी के लिए 278 लाख, नाथड़ी, पीपलू, रानोली, कठमाणा 10.42 किमी के लिए 370.50, बगड़ी से पीपलू .50 किमी के लिए 30 लाख, बगड़ी से प्यावडी 4 किमी के लिए 8 0 लाख, पीपलू से संदेड़ा 4.50 किमी के लिए 90 लाख, सोहेला डिग्गी रोड़ से निम्हेड़ा 3 किमी के लिए 45 लाख, रानोली से नवरंगपुरा के 1.50 किमी के लिए 48 लाख रुपए के अनुमानित बजट के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजे हैं।


यह गांव जुड़ेंगे डामर सडक़ से
सार्वजनिक निमार्ण विभाग के सहायक अभियंता सीएल बुनकर ने बताया कि उपखंड क्षेत्र का मोहनाबाद गांव डामर सडक़ से जुड़ेगा। 2011 की जनगणना के अनुसार 500 से अधिक आबादी के तहत पीपलू से मोहनाबाद तक की 1.15 किमी तक डामरीकरण सडक़ का निर्माण होगा। इसके लिए 8 0 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई हैं।