
दिनदहाड़े मंदिर में दानपात्र तोड़ चोरी का किया प्रयास
मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर दिनदहाड़े शास्त्री नगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में चोरों दानपात्र को तोडकऱ चोरी करने का प्रयास किया। जानकारी अनुसार एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक हाथ में नारियल अगरबत्ती लेकर मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के दरवाजे खोल कर श्रद्धालु के रूप में दर्शन करने के लिए प्रवेश कर गए।
मंदिर के निकट एक बालक बैठा हुआ था, जिसे दस रुपए देकर कुछ सामग्री लाने के लिए भेज दिया, वहीं तीनों युवकों ने दानपात्र को तोडकऱ चोरी का प्रयास शुरू किया। इसी दौरान दानपात्र तोडऩे की आवाज होने पर कुछ लोग आने लगे, जिन्हें देखकर तीनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना को लेकर मोहल्ले वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई।
पच्चीस के चक्कर में चार लाख गंवाए
पचेवर. कस्बे में एक रेडिमेड स्टोर संचालक ने ठगी का शिकार होने पर मामला दर्ज करवाया। एएसआई दिलीप सिंह ने बताया पचेवर निवासी योगेश कुमार सैनी रेडिमेड स्टोर की दुकान करता हैं तथा उसके पास फोन आया कि आधार कार्ड पर पच्चीस लाख का लोन मिल रहा हैं तथा जयपुर सीतापुरा की लेंडिग पॉइंट कम्पनी हैं।
इस दौरान दुकानदार उसके झांसे में आकर चार लाख रुपए विजय सिंह मीणा के खाते में जमा करवा दिया। जब योगेश ने अपने दोस्त को बताया तो उसने कहा कि यह धोखाधड़ी हैं। फिर पीड़त ने कम्पनी के विजय सिंह मीणा से फोन पर बात की तो कहा कि एक लाख रुपए और उसके खाते में जमा कराओ फिर उसके खाते में पच्चीस लाख रुपए आ जाएगे। पीडि़त ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी।
Published on:
07 Jul 2021 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
