24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालपुरा दादाबाड़ी में मनाया मंदिर की प्रतिष्ठा का18 वीं वर्षगांठ महोत्सव

जैन श्वेताम्बर दादाबाड़ी में जिन मंदिर वासुपूज्य जिनालय, दादाबाड़ी एवं अम्बिका मां के मंदिर की प्रतिष्ठा की 18 वीं वर्षगांठ महोत्सव का आयोजन मंगलवार को किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
मालपुरा दादाबाड़ी में मनाया मंदिर की प्रतिष्ठा का18 वीं वर्षगांठ महोत्सव

मालपुरा दादाबाड़ी में मनाया मंदिर की प्रतिष्ठा का18 वीं वर्षगांठ महोत्सव

मालपुरा. जैन श्वेताम्बर दादाबाड़ी में जिन मंदिर वासुपूज्य जिनालय, दादाबाड़ी एवं अम्बिका मां के मंदिर की प्रतिष्ठा की 18 वीं वर्षगांठ महोत्सव का आयोजन मंगलवार को किया गया। प्रात: साढ़े 8 बजे दादाबाड़ी में बड़ी पूजा, प्रक्षालन, स्नात्र पूजा, सत्रह वेदी पूजन किया जाकर श्री वासुपूज्य भगवान के मंदिर पर प्रसन्न चंद पंकज कुमार हुंडिया चेन्नई, श्री कुशल गुरुदेव की छतरी पर ध्वजा बाबूलाल, मांगीलाल सकलेचा बाड़मेर, श्री जिनदत्त सूरिश्वर की छतरी पर राजेन्द्र कुमार बोथरा छतीसगढ़, मणिधारी गुरुदेव की छतरी पर घेवरचंद बाड़मेर, कुशल गुरुदेव की पीछे वाली छतरी पर मनोहरचंद चौपड़ा रायपुर, अम्बिका माता की छतरी पर नवरतन मल, पारस मल, श्री श्रीमाल जयपुर, श्री नाकोडा भैरुजी की छतरी पर रविचंद बोथरा विशाखापट्टनम एवं पद्मावती माता की छतरी पर राजेश कुमार पुंगलिया जयपुर वालों ने ध्वजारोहण किया गया। वहीं इस अवसर पर संघ व्यवस्थापक राजेन्द्र कुमार, शिखर चंद, अवधेश शर्मा सहित कई लोगों ने सभी लाभार्थी का अभिनन्दन किया।


माता-पिता सभी के लिए पूजनीय
निवाई. बनस्थली गांव स्थित शिवानी आदर्श विद्या मंदिर में मंगलवार को योग वेदांत समिति के तत्वावधान में मातृ-पितृ पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय सचिव सुरेंद्र कसाना ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बनस्थली सरपंच लक्ष्मणसिंह, पलेई सरपंच भवानीसिंह राजावत एवं अध्यक्षता कर रहे विद्यालय समिति के अध्यक्ष किशनलाल लुनिया द्वारा मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत माता-पिता की पूजा की गई। मुख्य अतिथि सरपंच लक्ष्मण सिंह ने कहा कि माता-पिता की सेवा करने का अवसर सौभाग्यशाली को मिलता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रोशन गुर्जर, नारायण शर्मा, मेघराज यादव, विनीता शर्मा, राजेंद्र यादव एवं रेखा यादव सहित अभिभावक मौजूद थे।