20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे गांव को शहर बनाना भूल गई सरकार, चार माह बाद भी जारी नहीं की अधिसूचना

सरकार ने बजट सत्र में जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत व तहसील मुख्यालय दूनी को नगरपालिका बनाने की घोषणा तो कर दी। मगर कई माह बाद भी अधिसूचना जारी नहीं करने से कस्बेवासी असमंजस में है कि शायद घोषणा के बाद सरकार गांव को शहर बनाना भूल गई।  

less than 1 minute read
Google source verification
मेरे गांव को शहर बनाना भूल गई सरकार, चार माह बाद भी जारी नहीं की अधिसूचना

मेरे गांव को शहर बनाना भूल गई सरकार, चार माह बाद भी जारी नहीं की अधिसूचना

दूनी. सरकार ने बजट सत्र में जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत व तहसील मुख्यालय दूनी को नगरपालिका बनाने की घोषणा तो कर दी। मगर कई माह बाद भी अधिसूचना जारी नहीं करने से कस्बेवासी असमंजस में है कि शायद घोषणा के बाद सरकार गांव को शहर बनाना भूल गई।

जबकि सरकार ने घोषणा के बाद नवीन नगरपालिकाओं की अधिसूचना जारी कर बजट आवंटन कर चुकी है। हालांकि सरकार की घोषणा के बाद जिला कलक्टर कार्यालय ने कार्यालय ने ग्राम पंचायत से क्षेत्र की भौगोलिक रिपोर्ट मंगवा सरकार को भेजी है। लेकिन इसके बाद अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के अंतिम भाषण में 16 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में नो नवीन नगरपालिकाओं की घोषणा की थी। इसमें जिले की दूनी ग्राम पंचायत भी शामिल थी।

खुलेंगे विकास के द्वार
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत मुख्यालय को नगरपालिका बनाए जाने के बाद विकास के द्वार खुलेंगे और रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। मगर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की और से लम्बे अर्से से कस्बे के लिए विधायक एवं सरकार से कई संस्थाएं व सुविधाएं मांगे जाने के बाद भी नहीं मिलने का हमेशा मलाल रहेगा। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण राउमावि में विज्ञान संकाय खोले जाने, एसडीओ कार्यालय स्वीकृत कराने, ट्रोमा अस्पताल खोलने, राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के जयपुर-कोटा व कोटा-जयपुर चलने वाले रोड़वेज बसों का ठहराव वाया दूनी करने की मांग की मगर पूरी नहीं हो पाई।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग