19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगी 2 दर्जन सडक़ें

राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 में टोंक विधानसभा क्षेत्र के टोंक व टोडारायङ्क्षसह ब्लॉक में 53.90 किमी. की 12-12 नई सडक़ें बनाई जाएगी। इस सडक़ों के निर्माण पर 25 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।  

2 min read
Google source verification
टोंक विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगी 2 दर्जन सडक़ें

टोंक विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगी 2 दर्जन सडक़ें

टोंक. राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 में टोंक विधानसभा क्षेत्र के टोंक व टोडारायङ्क्षसह ब्लॉक में 53.90 किमी. की 12-12 नई सडक़ें बनाई जाएगी। इस सडक़ों के निर्माण पर 25 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग टोंक के अधिशासी अभियंता दीन मोहम्मद ने बताया कि टोंक विधासनसभा क्षेत्र की टोंक ब्लॉक में एक दर्जन सडक़ें जिनकी लम्बाई 32.30 किमी जिनकी लागत 14 करोड़ 55 लाख रुपए की होगी। उन्होंने बताया कि मंडावर से नटवाड़ा सडक़ 5.60 किमी लागत 2 करोड़ 50 लाख, शिवाड़ से जुबानपुरा 1.50 किमी लागत 64 लाख रुपए, बोरडी से रहुफपुरा खेड़ा सडक़ 1.50 किमी लागत 64 लाख, अरनिया माल से रहमानदिया सडक़ 2.90 किमी लंबी जिसकी लागत 1 करोड़ 18 लाख रुपए होगी।

उन्होंने बताया कि टोंक ब्लॉक की लहन-पालड़ा सडक़ से बोरदा वाया नया गांव 3.70 किमी पर 1 करोड़ 44 लाख रुपए, लक्ष्मीपुरा से वजीरपुरा सडक़ 2 किमी लम्बाई पर 77 लाख, निरबाना से दाखिया एवम मीणा ढाणी तक 5 किमी लंबी सडक़ पर 2 करोड़ 45 लाख रुपए, राजनगर से सांखना सडक़ 2.80 किमी पर 1 करोड़ 11लाख रुपए, झालरा से खेड़ा मीर समन 4. 50 किमी सडक़ पर 1 करोड़ 77 लाख रुपए, ग्राम अरनिया केदार में अस्पताल से पंप हाउस तक सीसी सडक़ 1 किमी पर 71 लाख रुपए, ग्राम लहन में सीसी सडक़ निर्माण कार्य 1 किमी लंबी 71 लाख रुपए तथा सोरण गांव में बाइपास निर्माण 0. 80 किमी पर 63 लाख रुपए की राशि खर्च होगी।

अधिशासी अभियंता ने बताया कि टोंक विधानसभा क्षेत्र के टोडारायङ्क्षसह ब्लॉक की 12 सडक़ें जिनकी लम्बाई 21.60 किमी प्रस्तावित है जिनकी लागत 10 करोड़ 45 लाख रुपए होगी। जिनमें गेदिया से रायङ्क्षसहपुरा तक 3 किमी सडक़ जिसकी लागत 1 करोड़ 93 लाख रुपए, जेकमाबाद से इस्लामपुरा तक 4 किमी लंबी सडक़ लागत 2 करोड 3 लाख रुपए, दूदू मालपुरा स्टेट हाइवे 37, से मोरडा 1.50 किमी लंबी लागत 42 लाख रुपए, बरवास से लक्ष्मीपुरा सडक़ लम्बाई 1.50 किमी लागत 71 लाख रुपए की होगी।


उन्होंने बताया कि कुहाड़ा से बास उद्धा सडक़ 1.20 किमी लंबी लागत 61 लाख रुपए, एसएच 37 ए से न्यू बिबोलाव सडक़ 0.70 किमी लागत 38 लाख रुपए, गाधोपत से सीतारामपुरा कुम्हारिया बास 1 किमी लागत 48 लाख रुपए, काचरिया से अलियारी सडक़ 2 किमी लागत 87 लाख रुपए, लक्ष्मीपुरा जाटान से रिण्डलिया सडक़ लम्बाई 2.40 किमी 95 लाख रुपए लागत, सेतिवास से जेतल्या सडक़ 2. 90 किमी लंबी लागत 1 करोड़ 42 लाख रुपए, मण्डा से बालापुरा सड़ क 1 किमी लंबी लागत 49 लाख रुपए तथा खरेडा में सीनियर सैकंडरी स्कूल से पशु हॉस्पिटल तक सडक़ का चौडीकरण कार्य जिसकी लम्र्बाई 0.40 किमी जिसकी लागत 16 लाख रुपए होगी।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग