सचिन पायलट की घोषणा: शहर में बनेगा सिटी पार्क और सामूदायिक भवन
पायलट ने विधायक कोष से 1.90 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए
टोंक. पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक स्थानीय विकास कोष से 1.90 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है।
कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने बताया कि सचिव पायलट ने टोंक शहर में राजकीय कॉलेज के सामने सिटी पार्क निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रुपए, तहसील कार्यालय परिसर में प्रतिक्षालय कक्ष निर्माण निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रुपए, रजबन में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, काली पलटन में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, मोलाईपुरा वार्ड नम्बर 3 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, पक्का बंधा क्षेत्र में विद्युत लाइन अण्डर ग्राउण्ड करवाने के लिए 12 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
इसके अलावा वार्ड नम्बर 56 में शंकर भगवान के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, टोंक पंचायत समिति कार्यालय में फर्नीचर के लिए 5 लाख रुपए, वार्ड नम्बर 47 माणक चौक में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 8 लाख रुपए तथा वार्ड नम्बर 34 में कुम्हारों की चौकी की मस्जिद के सामने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
गत दिनों की थी घोषणा
गत दिनों टोंक आए सचिन पायलट ने शहर में सिटी पार्क की सख्त जरूरत बताई थी। भूतेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित समारोह में उन्होंने सिटी पार्क निर्माण की घोषणा की थी। ऐसे में उन्होंने इस घोषणा को पूरा करते हुए एक करोड़ रुपए जारी किए हैं। ताकि शहर के लोग परिवार के साथ सुबह-शाम उसमें घूम सके।
शहर के लोगों ने खुशी व्यक्त की
पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट की ओर से की गई स्वीकृतियों के बाद शहर के लोगों ने खुशी जाहिर की है। लोगों ने बताया कि शहर में सिटी पार्क नहीं है। ऐसे में शहर के नेहरू और किदवई में अक्सर भीड़ रहती है। अब सिटी पार्क का निर्माण होने से लोग परिवार के साथ घूम सकेंगे। ऐसे में उन्होंने खुशी जाहिर की है।