20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनस्थली विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में छात्राओं के प्रदर्शन से अभिभूत हुए वेदांता ग्रुप के चेयरमैन

नस्थली विद्यापीठ का विशेष वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन एवं महशूर उद्योगपति अनिल अग्रवाल वनस्थली विद्यापीठ की पंचमुखी शिक्षा देखकर अभिभूत हो गए तथा छात्राओं को मां-बाप की सेवा करने और देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।  

2 min read
Google source verification
वनस्थली विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में  छात्राओं के प्रदर्शन से अभिभूत हुए वेदांता ग्रुप के चेयरमैन

वनस्थली विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में छात्राओं के प्रदर्शन से अभिभूत हुए वेदांता ग्रुप के चेयरमैन

निवाई. वनस्थली विद्यापीठ का विशेष वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन एवं महशूर उद्योगपति अनिल अग्रवाल वनस्थली विद्यापीठ की पंचमुखी शिक्षा देखकर अभिभूत हो गए तथा छात्राओं को मां-बाप की सेवा करने और देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि का पारम्परिक स्वागत विद्यापीठ की अध्यक्ष प्रो.सिद्धार्थ शास्त्री, कुलपति प्रो. ईना आदित्य शास्त्री, कोषाध्यक्ष, प्रो.सुधा शास्त्री, छात्राओं एवं कार्यकत्र्ताओं ने किया।

वनस्थली सेवादल के बैंड ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। छात्राओं ने पारंपरिक स्वागत गान से अभिनंदन किया। इसके अनिल अग्रवाल ने वनस्थली की मूल प्रेरणा शक्ति स्थल श्रीशांताबाई शिक्षा कुटीर का अवलोकन किया। जहां कुलपति प्रो. ईना आदित्य शास्त्री ने अग्रवाल को उक्त स्थान की महत्ता के बारे में बताया। लक्ष्मीबाई मैदान में अनिल अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।

परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि कला मंदिर पहुंचे, जहां छात्राओं एवं देश-विदेश के अग्रणी कलाकारों की चित्रकारी एवं पेङ्क्षटग्स का अवलोकन कर छात्राओं की सराहना की। वीरबाला मैदान में घुड़सवारी को देखकर छात्राओं की हौसला अफजाई की। उनके साथ फोटो ङ्क्षखचवाए।

मारूत मैदान में फ्लाइंग क्लब की गतिविधियों का अवलोकन किया। इसी दौरान उन्होंने विद्यापीठ के नवीनतम शैक्षिक विभागों-स्कूल ऑफ लाइफ साइंस, स्कूल ऑफ ऑटोमेशन एवं स्कूल ऑफ डिजाइन का परिदर्शन किया। स्कूल ऑफ ऑटोमेशन में अग्रवाल ने छात्राओं के साथ वार्ताकर बहुत खुश हुए। तथा प्रभावित हुए। तथा छात्राओं द्वारा किए गए प्रश्नों का जवाब दिया और अपनी प्रगति के बारे बताते हुए गाना सुनाया।

‘वनस्थली विद्यापीठ में मुझे हर जगह सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा मिली’

वनस्थली. वनस्थली विद्यापीठ में शनिवार को विशेष वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि अग्रवाल ने कहा कि वनस्थली में आकर मुझे हर जगह सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा तीनों का समावेश मिला। उन्होंने छात्राओं से कहा कि लक्ष्मी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। परन्तु आपको परिस्थितियों के अनुसार लक्ष्मी के साथ-साथ दुर्गा का भी रूप धारण करना होगा। उन्होंने मेहनत करने को भी प्रेरित किया।

छात्राओं के सवालों का यूं दिया जवाब
मैं दुनिया का बादशाह क्यों नहीं- अनिल अग्रवाल ने अपनी प्रगति के बारे छात्राओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि मेरे मन और दिमाग में एक कल्पना थी कि मैं दुनिया का बादशाह क्यों नहीं बन सकता। इसी सोच को लेकर लंदन गया और हजारों मिलियन डॉलर का व्यापार कर हिस्दुस्तान का नाम बढ़ाया।

‘सारे जहां से अच्छा ङ्क्षहदुस्तां हमारा’

अनिल अग्रवाल ने वनस्थली विद्यापीठ में छात्राओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि पूरी दुनिया घूमने के बाद भी यहीं लगता है कि सारे जहां से अच्छा ङ्क्षहदुस्ता हमारा।

राजस्थान को बहुत आगे ले जाना होगा
वनस्थली विद्यापीठ के विशेष वार्षिकोत्सव के दौरान अनिल अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर मेहनत और ईमानदारी से राजस्थान को दुनिया में सबसे आगे लेकर जाएंगे।

देशभक्ति गीत से रोमांचित किया
उद्योगपति अग्रवाल ने छात्राओं की फरमाइश पर जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा गाना गाया तो छात्राओं ने भी उनके गाना गाया। जिससे देशभक्ति का माहौल बन गया।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग