
टोंक से जयपुर तक एक मार्ग और होगा सुलभ, दो लाख लोगों को मिलेगी सुविधा
टोंक/पीपलू. टोंक से जयपुर के लिए यूं तो जयपुर-कोटा हाइवे है, लेकिन पीपलू वाया फागी तक बन रहे स्टेट हाइवे से जयपुर के मानसरोवर, सांगानेर, मुहाना, सीकर व अजमेर समेत अन्य शहरों में जाने के लिए लोगों को भारी यातायात के बीच से नहीं जाना पड़ेगा। इससे टोंक से लेकर पीपलू ब्लॉक के दो लाख से अधिक लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
पिछले राज्य बजट में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए टोंक से फागी वाया गहलोद, देवरी, बिलायतीपुरा, ढूढिया, पीपलू, भूरावली, बनवाड़ा, हमीरिया, रानोली, कठमाणा, समेलिया, परवण, रतनपुरा, मांदी, फागी तक सडक़ मार्ग को राज्य मार्ग घोषित कर दिया था। विशेष तौर पर पीपलू उपखंड क्षेत्र का ग्रामीण इलाका माना जाता है।
जहां विकास की अपार संभावनाए है, लेकिन सडक़ मार्ग के विकसित नहीं होने से यह परेशानी थी। इसके चलते फागी से टोंक के मध्य दर्जनों गांवों के लोगों सहित जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर आदि क्षेत्र से आने-जाने वाले करीब दो लाख लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी।
नेशनल हाइवे का ट्रेफिक भार भी होगा कम:
इस मार्ग के बनने से जयपुर-कोटा नेशनल हाइवे का ट्रेफिक भार भी कम होगा। इसी तरह टोंक, गहलोद, पीपलू, सीतारामपुरा, कठमाणा, समेलिया सहित कई गांव राज्य मार्ग संख्या 2, 12 व 8 से जुड़ जाएंगे। इसी तरह रेनवाल, सांगानेर, जयपुर में निर्मित होने वाली ईंटों, मुहाना फल सब्जी मंडी से सब्जी फल समेत अन्य सामान सीधे रास्ते से परिवहन होने से सस्ते दामों में सुलभ होंगे। वर्तमान में जर्जर सडक़ के कारण परेशानी है।
28 किमी सडक़ का कार्य प्रगति पर
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रामगोपाल सेवलिया ने बताया कि 28 किलोमीटर मार्ग नाथड़ी से अरनिया काकड़ तक 22 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी हुई थी। जिसका कार्य किया जा रहा है। वहीं स्टेट हाइवे को लेकर 7 मीटर चौड़ाई की सडक़ होगी। इसमें केवल पीपलू में बसस्टैंड से घाणा चौराहे के बीच करीब 200 मीटर दूरी में जगह का अभाव है।
यह होगा फायदा
वर्तमान में टोंक से वाया चाकसू व डिग्गी होते हुए फागी की 110 किलोमीटर तथा दूदू उपखण्ड मुख्यालय की दूरी 145 किलोमीटर, टोंक से वाया सोहेला, पीपलू होकर फागी, दूदू की दूरी क्रमश: 70-105 किलोमीटर है। अब राज्य मार्ग में शामिल होने पर टोंक से वाया गहलोद, पीपलू, रानोली, कठमाणा होकर सीधे सडक़ मार्ग होते हुए फागी दूदू की दूरी घटकर क्रमश: 50-85 किलोमीटर ही रह जाएगी। इसी तरह पीपलू से टोंक की दूरी सडक़ मार्ग से 35 किलोमीटर है, जो देवरी-ढूढिया, गहलोद होकर 20 किलोमीटर ही है।
Published on:
13 Nov 2022 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
