
मालपुरा अविकानगर संस्थान में प्रदर्शनी का अवलोकन करते देश-विदेश के शोधार्थी।
मालपुरा. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में गुरुवार को आयोजित एशियन रीजनल कान्फ्रेंस ऑन गोट्स में देश-विदेश व विभिन्न विश्वविद्यालयों के आए शोधार्थियों व वाइस चांसलरों ने संस्थान द्वारा अनुसंधान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों व गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए किसानों से मुलाकात की।
एशियन रीजनल कान्फ्रेंस ऑन गोट्स के तहत आयोजित सेमिनार में अमेटी विश्वविद्यालय जयपुर के प्रो वाइस चांसलर डॉ. जी. के. आसेरी, सचिव डॉ. जे. एस. सोहेल, चांसलर डॉ. असीम चौहान, ज्योति महिला विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. रूही दहिया, भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड उत्तराखण्ड के सीईओ डॉ. अविनाश आनन्द सहित देश-विदेश के शोधार्थियों के संस्थान में पहुंचने
पर संस्थान निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ए. साहू व सह-समन्वयक डॉ. एस. एस. मिश्रा, केन्द्रीय विद्यालय अविकागनर के विद्यार्थियों ने माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया। संस्थान निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने संस्थान द्वारा भेड़-बकरी पालन के क्षेत्र में संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई
तकनीकों व शोध के क्षेत्र के बारे में बताया। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने संस्थान की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा संगोष्ठी में अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्थान के सभी सैक्टरों का भ्रमण कर संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए संस्थान द्वारा विकसित किए गए ऊन उत्पादों की सराहना की। सेमिनार में यूएसए, चीन, नेपाल सहित अन्य कई देशों के शोधार्थी छात्रों ने भाग लिया।
बैंकिंग की जानकारी दी
पीपलू. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा की ओर से आर. के. एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गतवर्कशॉप का आयोजन किया बैंकिग क्षेत्र में आने वाले परिवर्तनों तथा भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के बारे में बताया गया। शाखा प्रबन्धक गायत्री शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र निर्माण की अपील की।
चिरोंज में महिला संगोष्ठी आयोजित
टोंक. विधानसभा क्षेत्र टोंक के ग्राम चिरोंज में स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, विद्यालय की किशोरी बालिकाओं व ग्राम की प्रमुख महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी टोंक सी.एल. शर्मा ने सभी को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा 7 दिसम्बर को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश सैनी ने भी मतदान से संबंधित जानकारी दी।
इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक सुशीला पुरी, शैलेन्द्र शर्मा, अनिल साहू तथा स्थानीय विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित थे। इस दौरान प्रभारी स्वीप एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
Published on:
26 Oct 2018 01:57 pm

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
