10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीचड़ सहित अन्य समस्याओं से परेशान ग्रामीणों ने अटल सेवा केन्द्र के ताला लगाया

राजमहल. कीचड़ समेत मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्षेत्र के काली माई का झौपड़ा गांव के लोगों ने शुक्रवार सुबह राजमहल के अटल सेवा केन्द्र पर ताला लगा दिया।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Kamal Bairwa

Aug 25, 2018

अटल सेवा केन्द्र

राजमहल के अटल सेवा केन्द्र पर ताला लगाकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

राजमहल. कीचड़ समेत मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्षेत्र के काली माई का झौपड़ा गांव के लोगों ने शुक्रवार सुबह राजमहल के अटल सेवा केन्द्र पर ताला लगा दिया। उन्होंने कर्मचारियों को अंदर बंद कर दिया। ग्रामीणों ने गुरुवार को भी इस केन्द्र पर ताला लगा दिया था। सूचना पर पहुंचे सरपंच व सचिव से ग्रामीण मुख्य मार्ग में सडक़ निर्माण की मांग करने लगे। इस दौरान सचिव की ओर से बजट के अभाव का हवाला देने पर ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन को खरी खोटी सुनाई।

करीब डेढ़ घंटे बाद सरपंच चांद खां मन्सूरी की ओर से सहायक सचिव राकेश पाराशर व ठेकेदार को मौके पर भेजकर कीचड़ वाले स्थान का नाप कराने के साथ ही शनिवार से ग्रामीणों को राहत के लिए कीचड़ हटाने हटवाकर ग्रेवल डलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि काली माई का झौपड़ा गांव में पिछले बीस सालों से विकास कार्य नहीं हुए। इससे गांव के मुख्य मार्ग पर घरों के बाहर दो-दो फीट तक कीचड़ व पानी एकत्र हो जाता है।

गुरुवार को जब प्रदर्शन किया तो विकास अधिकारी देवली के निर्देश पर पहुंचे पंचायत प्रसार अधिकारी ने आश्वासन दिया था, लेकिन शुक्रवार सुबह १० बजे तक भी कार्य शुरू नहीं हुआ तो लोग फिर से अटल सेवा केन्द्र के बाहर जमा हो गए और प्रदर्शन किया। इधर, सरपंच चांद खां मन्सूरी ने बताया कि गांव में कार्य शुरू करवाने का प्रयास कर रहे हैं।

विद्यालय परिसर में भरा पानी
निवाई. रा. प्रा. विद्यालय भैरुबुल्या में ग्रामीणों द्वारा पानी की निकासी चारो तरफ से रोके जाने के कारण सारे गांव का पानी विद्यालय परिसर में भर गया। जिसके कारण विद्यालय की चार दीवारी गिरने का भय बना हुआ है। प्रधानाध्यापक मोलेश मीणा एवं भरतलाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पानी की निकासी को चारो ओर से बंद करने के कारण सारे गांव का पानी विद्यालय परिसर में भर गया। जिसके कारण विद्यालय की चार दीवारी गिरने का भय बना हुआ है।