6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पम्प पर लूट का प्रयास: सेल्समैन ने किया सामना तो भागा बदमाश

टोंक जिले में इन दिनों अपराध की संख्या बढ़ी है। खासतौर पर चोरी की वारदात। ऐसी ही वारदात गुरुवार रात जयपुर-कोटा हाइवे स्थित एक पेट्रोल पम्प पर हुई। जहां नकाबपोश ने सेल्समैन से लूट का प्रयास किया।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Mar 22, 2024

पेट्रोल पम्प पर लूट का प्रयास: सेल्समैन ने किया सामना तो भागा बदमाश

पेट्रोल पम्प पर लूट का प्रयास: सेल्समैन ने किया सामना तो भागा बदमाश

पेट्रोल पम्प पर लूट का प्रयास: सेल्समैन ने किया सामना तो भागा बदमाश
टोंक जिले में इन दिनों अपराध की संख्या बढ़ी है। खासतौर पर चोरी की वारदात। ऐसी ही वारदात गुरुवार रात जयपुर-कोटा हाइवे स्थित एक पेट्रोल पम्प पर हुई। जहां नकाबपोश ने सेल्समैन से लूट का प्रयास किया।

लेकिन पम्प पर मौजूद सेल्समैन ने उसका सामना किया तो वह भाग गया। यह सारा घटनाक्रम पम्प पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। हालांकि सूचना के कुछ देर बाद ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पम्प प्रबंधक पुलकित ने बताया कि रात के समय पम्प पर प्रकाश चौधरी और मनराज गुर्जर सेल्समैन का काम करते हैं। रात को प्रकाश चौधरी पम्प पर था। इस दौरान करीब सवा नौ बजे एक जना मुहं पर कपड़ा बांधकर आया और कुछ बातें करने लगा। इस दौरान उसने प्रकाश की पेंट की जेब में रखे रुपए लेने के लिए वहां चाकू से कट लगा दिया।

अचानक हुए हमले से प्रकाश कुर्सी पर से खड़ा हो गया और उसने कुर्सी के सहारे से आरोपी से लडऩा शुरू कर दिया। ऐसे में आरोपी वहां से फरार हो गया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।

स्मैक ले जाते दो गिरफ्तार


सदर थाना पुलिस और डीएसटी ने स्मैक ले जा रहे दो जनों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी बृजमोहन कविया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शहर के वार्ड 24 निवासी फिरोज पुत्र रफीक तथा अरुण पुत्र प्रभुलाल ग्वाला है।


पुलिस ने दोनों के पास से 10.30 ग्राम स्मैक जब्त की है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव नैन व एएसपी सरिता सिंह के आदेशानुसार तथा उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को लेकर गश्त की जा रही थी। इस दौरान उन्हें दोनों आरोपी मिले। उनकी तलाशी ली तो 10.30 ग्राम स्मैक मिली।