13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्द रात में चोरों की धमाचौकड़ी, तीन दुकानों के ताले तोडकर चोरी का प्रयास

शहर के हृदय स्थल तथा व्यस्तम मार्ग बड़ा कुआं पर पुलिस गश्त को धत्ता बताकर चोरों ने शुक्रवार रात एक दुकान का ताला तोडकऱ चोरी का प्रयास किया।

2 min read
Google source verification
सर्द रात में चोरों की धमाचौकड़ी, तीन दुकानों के ताले तोडकर चोरी का प्रयास

सर्द रात में चोरों की धमाचौकड़ी, तीन दुकानों के ताले तोडकर चोरी का प्रयास

टोंक. शहर के हृदय स्थल तथा व्यस्तम मार्ग बड़ा कुआं पर पुलिस गश्त को धत्ता बताकर चोरों ने शुक्रवार रात एक दुकान का ताला तोडकऱ चोरी का प्रयास किया। ऐसे ही दो चोरी के प्रयास राज टॉकीज रोड तथा गुलजार बाग में एक दुकान पर हुए हैं। हालांकि चोर इन तीनों दुकानों से कोई सामान नहीं ले जाए पाए, लेकिन शहर में एक साथ तीन दुकानों के टूटे तालों से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

जबकि इन मार्गों पर सर्वाधिक पुलिस गश्त तथा जाप्ता तैनात रहता है। इसके बावजूद चोरों ने दुकान का ताला तोडकऱ चोरी की हिमाकत की है। बड़ा कुआं जामा मस्जिद के सामने गिरनार ट्रेडर्स का चोरों ने शुक्रवार रात ताला तोड़ शटर को मोडऩे दिया। इसी प्रकार चोरों ने राज टॉकीज रोड पर भगवती फोटो कॉपी एवं बुक सेलर तथा गुलजारबाग में दीपक किराना स्टोर के शटर को मोड़ कर चोरी को अंजाम देने का प्रयास किया।

व्यापारी शंभू दयाल जैन ने बताया कि चोरी के प्रयास की सूचना शनिवार सुबह 5 बजे आसपास के लोगों ने फोन पर दी। कुछ दिनों पहले भी बड़ा तख्ता स्थित गिरनार साड़ी सेंटर में चोरी हुई थी। पुलिस ने उक्त मामले का अभी तक खुलासा नहीं किया है। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से व्यापारियों में गुस्सा है।

बजरी खनन के मार्ग किए बंद
बनेठा. बजरी खनन रोकने के लिए बनेठा पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बनास नदी में बजरी परिवहन पर रोक लगाने के लिए परिवहन के मार्गोंे में गहरी खाइयां खोदकर रास्ते बंद किए गए। बनेठा थाना अधिकारी रामेश्वर मीणा ने बताया कि बनास नदी में मुख्य रूप से बजरी परिवहन होने वाले मीणों एवं कीरों की झौपडिय़ों के समीप बजरी परिवहन के लिए बनाए गए मुख्य रास्तों पर खाइयां खोदकर रास्ते बंद किए गए है, जिससे बनास नदी से अवैध बजरी खनन पर अंकुश लगाया जा सकेगा। इस दौरान बनेठा पुलिस जाप्ता एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग