24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: पीटीईटी परीक्षा: कडी जांच के बाद दिया प्रवेश , 92 प्रतिशत परीक्षार्थियों की रही उपस्थिति, 755 रहे अनुपस्थित

गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की और से आयोजित दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए.बी.एड एवं बी.एससी बी.एड में प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। टोंक जिले में इस परीक्षा में प्रवेश के लिए 15725 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे। जिनमें कुल 14471 परीक्षार्थी उपस्थित रहै।  

Google source verification

टोंक. जिला मुख्यालय पर रविवार को गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की और से आयोजित दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए.बी.एड एवं बी.एससी बी.एड में प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थीयों को कड़ी जांच के बाद ही केन्द्रों में प्रवेश दिया गया। टोंक जिले में इस परीक्षा में प्रवेश के लिए 15725 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे। जिनमें कुल 14471 परीक्षार्थी उपस्थित रहै।

टोंक जिला समन्वयक एवं राजकीय महाविद्यालय टोंक प्राचार्य प्रो. सौलत अली खान नेें बताया कि टोंक शहर में 39 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा हुई है। जिनमें दो वर्षीय बी.एड. हेतु 27 परीक्षा केंन्द्र, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स प्रवेश हेतु 12 केंन्द्र शामिल है। उन्होने बताया कि परीक्षा का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक हुआ। सह समन्वयक डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि पंजीकृत परीक्षार्थियों में से दो वर्षीय पीटीईटी परीक्षा में 8938 परीक्षार्थी उपस्थित रहै और 755 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहै। इस प्रकार लगभग 92 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति दो वर्षीय परीक्षा में रही। इसी प्रकार चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड परीक्षा 5533 परीक्षार्थी उपस्थित रहै और 499 परीक्षार्थी उनुपस्थित रहै। इस प्रकार इस परीक्षा में भी लगभग 92 प्रतिशत के आसपास उपस्थिती रही।

टोंक जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. शौकत अली संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर के द्वारा निरीक्षण कर केन्द्रों की व्यवस्थाओं का पूर्ण जायजा लिया गया। साथ ही तीन उडऩ दस्तों के द्वारा परीक्षा पर सतत निगरानी रखी गई।

प्रशिक्षण के दौरान केन्द्राधीक्षकों को पर्याप्त प्रशिक्षण के कारण सं्रहण केन्द्र पर भी सामग्री शीघ्र ही जमा कर सम्पूर्ण सामग्री सम्बन्धित परीक्षा आयोजन समिति को प्रेषित कर दी गई ंपरीक्षा में किसी प्रकार के कोई अनुचित मामला भी दर्ज नहीं हुआ। परीक्षा शान्तिपूण पारर्दािता और निष्पक्षता से सम्पन्न हुई।


टीकेसीक्यू. टोंक में रविवार को एक परीक्षा केन्द्र पर जांच के दौरान ड्रेस कोड की पालना में परीक्षार्थी के शर्ट की बाह को काटते वीक्षक।

टीकेसीआर. टोंक में रविवार को एक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी की जांच करते हुए।

उन्होने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए टोंक जिले से जिले के 15129 विद्यार्थियों ने ऑनलाईन आवेदन किया था। इनमें से दो वर्षीय बी.एड के लिए 9357 व चार वर्षीय बी.एड के लिए 5772 विद्यार्थि शामिल है।

टीकेसीक्यू. टोंक में रविवार को एक परीक्षा केन्द्र पर जांच के दौरान ड्रेस कोड की पालना में परीक्षार्थी के शर्ट की बाह को काटते वीक्षक।

टीकेसीआर. टोंक में रविवार को एक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी की जांच करते हुए।

टोंक. गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की और से आयोजित दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए.बी.एड एवं बी.एससी बी.एड में प्रवेश परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय पर होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए विभाग की और से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

टोंक जिला समन्वयक एवं राजकीय महाविद्यालय टोंक प्राचार्य प्रो. सौलत अली खान नेें बताया कि टोंक शहर में 39 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमें दो वर्षीय बी.एड. हेतु 27 परीक्षा केंन्द्र, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स प्रवेश हेतु 12 केंन्द्र निर्धारित किए गए है। उन्होने बताया कि परीक्षा का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा। खान ने बताया कि इस वर्ष भी पूर्व सत्र की भांति सभी निजी केन्द्रों पर परीक्षा वीक्षण कार्य करने वालों की कुल संख्या में आधे वीक्षक राजकीय शिक्षक नियुक्त किए जाएंगें। प्रत्येक कक्ष में कम से कम एक वीक्षक राजकीय रखना अनिवार्य किया गया है।

टोंक. राज्य के सभी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए.बी.एड एवं बी.एससी बी.एड में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा में प्रदेश के 521576 विद्यार्थी राज्य के 1494 के केन्दों पर परीक्षा देगें। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए टोंक जिले से भी जिले के 15129 विद्यार्थियों ने ऑनलाईन आवेदन किया है। इनमें से दो वर्षीय बी.एड के लिए 9357 व चार वर्षीय बी.एड के लिए 5772 विद्यार्थि शामिल है।

दस बजे तक पहुंचना होगा परीक्षा केन्द्र पर
सह समन्वयक डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा राजकीय महाविद्यालय टोंक नेे बताया कि 11 बजे परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थीयों को निर्धारित समय से 1 घंटा पूर्व सुबह 10 बजे केन्द्र पर पहुंचना होगा। उन्होने बताया कि परीक्षा में उपस्थिति एवं अन्य सभी निर्देश के लिए एडमिट कार्ड पर अंकित दिशा-निर्देशों को अभ्यर्थी अवलोकन कर लेंवे।


उडऩदस्तों का किया गठन

परीक्षा के आयोजन पर निगरानी रखने के लिए तीन उडऩदस्तों का गठन किया गया है जिनमें पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों के साथ खण्ड स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। परीक्षा के सुचारू संचालन और आयोजन के लिए प्रत्येक निजी केन्द्र पर प्रधानाचार्य स्तर के एक राजकीय केन्द्राधीक्षक की अतिरिक्त नियुक्ति भी गई है। साथ ही परीक्षा में केन्द्रों के कक्षों में एक वीक्षक अनिवार्य रूप से राजकीय ही होगा। समस्त परीक्षा केन्द्रों में वीक्षक प्रशिक्षण कार्य भी सम्पूर्ण कर बैठक व्यवस्था आदि भी पूर्ण कर ली गई है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के सस्था प्रधान को परीक्षा से सम्बन्धित मुख्य कार्य गतिविधियों को हर समय एस एम एस के माध्यम से जिला समन्वयक को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि पर सुचारू रूप से निगरानी रखे जा सके।


पर्यवेक्षक ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

सह समन्वयक डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को समस्त परीक्षा केन्द्रों का टोंक जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. शौकत अली संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर के की और से निरीक्षण कर केन्द्रों की व्यवस्थाओं का पूर्ण जायजा लिया गया। और सभी केन्द्राधीक्षकों को गर्मी की भीषणता को देखते हुए परीक्षार्थियों के लिए छाया पानी की माकूल व्यवस्था के निर्देश प्रदान कर परीक्षा को निर्विध्न पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ करवाने हेतु सख्त निर्देश दिये।