
30 हजार लोगों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
निवाई. भारत विकास परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में नौ दिवसीय कोरोना जन जागरण कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। परिषद अध्यक्ष गजेंद्र जैन ने बताया कि नौ दिवसीय कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों को आयुष रथ के माध्यम से आयुर्वेदिक काढ़ा, होम्योपैथिक दवाइयां, मास्क एवं जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री किट वितरण किया गया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों की पल्स एवं तापमान जांच कर वैक्सीनेशन के प्रेरित किया गया।
परिषद के राहुल जैन ने बताया कि इस दौरान निवाई शहर में 20 टीमें बनाकर लगभग सभी वार्डों में लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा एवं होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया है। इसी प्रकार 9 दिन में आयुष रथ के माध्यम से 30 हजार लोगों को काढ़ा पिलाया गया है। 500 लोगों को दवाइयां दी गई तथा 3 हजार लोगों का तापमान और पल्स जांची गई।
इम्यूनिटी बूस्टर गोलियों का वितरण किया
देवली. शहर में मंगलवार सांय पटेल नगर स्थित जैन मंदिर के सामने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भगत सिंह शाखा के स्वयंसेवकों ने 40 लीटर आयुर्वेदिक काढ़ा व होम्योपैथिक की इम्यूनिटी बूस्टर गोलियों का वितरण किया। स्वयंसेवकों ने आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण राह में गुजरने वाले आमजन को एवं पटेल नगर कॉलोनी में घर-घर जाकर किया गया।
स्वयंसेवकों ने काढ़ा वितरण के साथ-साथ राह से गुजरने वाले आमजन का पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन स्तर की परख की गई। कार्यक्रम में स्वयं सेवक नीरज सिंघल, जसवंत सिंह चौहान, विनोद टाक, मनोज शर्मा, गोविंद गुप्ता, दिनेश जैन, मनीष मालू, नीरज जैन, दीपक माहेश्वरी, कृष्ण गोपाल शर्मा, अशोक विजय, अजय आर्य, जितेंद्र चौधरी, देवेश पंचोली, पंकज सोनी, धैर्य सुवालका, आशीष जैन, आदि जैन, गोविंद शर्मा, सुरेश बिसनानी सहित कई उपस्थित रहे।
बांटी खाद्य सामग्री
निवाई. ग्राम पंचायत ललवाड़ी में कल्प संस्था एवं देसाई फाउंडेशन द्धारा कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए गए। सरपंच देवालाल गुर्जर ने बताया कि बुधवार को गांव अगरपुरा, संग्रामपुरा, घासी की ढाणी, कमाल की ढाणी, करीमबक्श की ढाणी, अणतपुरा आदि गांवों में खाद्य सामग्री के किट वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्था के मुकेश कुमार शर्मा, कविता सैनी, सीताराम बेनीवाल मौजूद थे।
Published on:
09 Jun 2021 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
