24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्सेज परीक्षा: राज्य के 1494 केन्द्रों पर पांच लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा

राज्य के सभी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए.बीएड एवं बीएससी बी.एड में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा में प्रदेश के 5 लाख 21 हजार 576 विद्यार्थी प्रदेश के के 1494 के केन्दों पर परीक्षा देंगे।

2 min read
Google source verification
कोर्सेज परीक्षा: राज्य के 1494 केन्द्रों पर पांच लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा

कोर्सेज परीक्षा: राज्य के 1494 केन्द्रों पर पांच लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा

टोंक. राज्य के सभी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए.बीएड एवं बीएससी बी.एड में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा में प्रदेश के 5 लाख 21 हजार 576 विद्यार्थी प्रदेश के के 1494 के केन्दों पर परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए टोंक जिले से भी जिले के 15 हजार 129 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें से दो वर्षीय बी.एड के लिए 9 हजार 357 व चार वर्षीय बी.एड के लिए 5 हजार 772 विद्यार्थी शामिल हैं।

21 मई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन:
जिला पीटीईटी समन्वयक एवं राजकीय महाविद्यालय टोंक प्राचार्य डॉ. सौलत अली खान टोंक ने बताया कि आयोजक नोडल एजेंसी गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के करीब पांच लाख युवाओं ने आवेदन किया है। खान ने बताया कि 21 मई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। समन्वयक खान ने बताया कि राज्य समन्वयक प्रो.मनोज पंडया की और से परीक्षा की सभी प्रकार की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बार सर्वाधिक परीक्षा केन्द्र जयपुर जिले में एवं सबसे कम केंन्द्र जैसलमेर जिले में निर्धारित हुए है।

अपने जिलों में ही
देंगे परीक्षा
नोडल अधिकारी डॉ खान ने बताया कि जिले के विद्यार्थी अपने जिले में ही परीक्षा दे सकें, इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। केवल बाड़मेर जिले के कुछ विद्यार्थियों को अपरिहार्य कारणों से निकटवर्ती जिले में भेजा जा रहा है।

15 मई से ऑनलाइन होंगे एडमिट कार्ड
खान ने बताया कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई से जारी किए जाएंगे। विद्यार्थी अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ङ्क्षप्रट लेंगे।

प्रत्येक निजी केंन्द्र पर आधी संख्या में नियुक्त होंगे राजकीय वीक्षक

टोंक जिला समन्वयक एवं राजकीय महाविद्यालय टोंक प्राचार्य प्रो. सौलत अली खान नेे बताया कि टोंक शहर में 39 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमें दो वर्षीय बी.एड. के लिए 27 परीक्षा केंन्द्र, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स प्रवेश को 12 केंन्द्र निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा। खान ने बताया कि इस वर्ष भी पूर्व सत्र की भांति सभी निजी केन्द्रों पर परीक्षा वीक्षण कार्य करने वालों की कुल संख्या में आधे वीक्षक राजकीय शिक्षक नियुक्त किए जाएंगें। प्रत्येक कक्ष में कम से कम एक वीक्षक राजकीय रखना अनिवार्य किया गया है।