
Municipal elections 2019: टोंक में उपसभापति पद पर कांग्रेस के बजरंग लाल 15 मतों से हुए निर्वाचित, तीन ने नोटा का उपयोग किया
टोंक. नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस ने सभापति पद के बाद बुधवार को उपसभापति पद पर भी जीत दर्जकर ली। कांग्रेस प्रत्याशी बजरंगलाल वर्मा उपसभापति पद पर 15 मतों से जीते। उन्हें 60 में से 36 मत मिले। जबकि प्रतिद्वंदी व भाजपा के प्रत्याशी हकीकतराय सौदा को 21 मत मिले और तीन पार्षदों ने नोटा का उपयोग किया।
जबकि सभापति के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के अली अहमद को 36 तथा भाजपा की लक्ष्मी जैन को 24 मिले थे, लेकिन उपसभापति के हुए चुनाव में भाजपा के दो व एक निर्दलीय का मत नहीं मिल पाया। इससे साबित हो गया कि उपसभापति के प्रत्याशी हकीकत को भाजपा के दो पार्षदों ने ही मत नहीं दिया।
जबकि कांग्रेस को उपसभापति पद पर भी उतने ही मत मिले, जितने सभापति के लिए मिले थे। रिटर्निंग अधिकारी नवनीत कुमार ने निर्वाचन की घोषणा की। इसके बाद उपसभापति को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मालाएं पहनाई। चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हुई। गौरतलब है कि चुनाव में कांग्रेस को 27, भाजपा को 23 तथा निर्दलीय के रूप में 10 पार्षद चुन कर आए थे। सभापति के मतदान में कांगे्रस के अली अहमद को 36 तथा भाजपा की लक्ष्मी को 24 मत मिले थे।
विकास की गंगा बहेगी
चुनाव के बाद जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि मतदाताओं ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है। कांग्रेस की ओर से बना बोर्ड शहर में विकास की गंगा बहाएगा। इसकी शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पार्षदों से क्षेत्र में विकास की रिपोर्ट देने को कहा है।
ऐसे में पार्षद बोर्ड को और बोर्ड की ओर से उपमुख्यमंत्री को जो भी रिपोर्ट देंगे, वे सभी विकास के कार्य निश्चित रूप से कराया जाएगा। कांगे्रस का पूर्णरूप से बोर्ड है। सभी वार्डों में विकास कराए जाएंगे। इस दौरान सभापति अली अहमद, सुनील बंसल, हंसराज चौधरी, दिनेश चौरासिया, विकास विजय, इम्तियाज खान, अताउल्ला खान, रामलाल संडीला, वक्फ सदर मतीन मिर्जा, शब्बीर अहमद, यूसुफ इंजीनियर, विक्रम गुर्जर, मोहन मीणा आदि मौजूद थे।
सभी मिलकर कार्यकरेंगे
कांग्रेस का बोर्डमिलकर शहर के विकास का कार्यकरेगा। सभापति व पार्षदों के साथ मिलकर कार्यहोंगे।
- बजरंगलाल वर्मा, निर्वाचित उपसभापति नगर परिषद टोंक
Published on:
27 Nov 2019 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
