
बरोनी से शिवाड़ रोड बदहाल, आस्था की राह में वाहन खा रहे है हिचकोले
टोंक/निवाई. शिवाड़ का घुश्मेश्वर मंदिर प्रदेश ही नहीं देशभर में प्रसिद्ध है। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए टोंक जिले से ही सड$क के हाल खराब है। ऐसे में मंदिर तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में भी कमी आने लगी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग इसमें अनदेखी बरत रहा है। बरोनी से शिवाड़ तक रोड में जगह जगह गड्ढे हैं। हिचकोले खाते वाहन और हमेशा हादसे का अंदेशा रहता है।
स्थिति ये है कि राज्य सरकार ने करीब डेढ़ साल पूर्व बरोनी से कुड$गांव तक इस रोड को मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड से स्टेट हाइवे में घोषित तो कर दिया मगर टोंक जिले के बरोनी से कंवरपुरा तक इस रोड में डामर के नामोनिशान तक मिट चुके हैं। टोंक जिले के इस टुकडे को बनाने के लिए अभी तक भी स्वीकृति का इंत•ाार है। हालात ये है कि •ािम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा राहगीरों को चुकाना पड़ रहा है।
दरसअल सार्वजनिक निर्माण विभाग टोंक के अधिकारियों की ढिलाई से बरोनी से कंवरपुरा तक 15.5 किलोमीटर का ये रोड अधरझूल में अटका पड़ा है। इन अधिकारियों की लापरवाही से इस रोड पर पैदल चलना भी मुश्किल है। इस रोड पर तीन विधानसभा टोंक, निवाई, खंडार के गांव और कस्बे लगते हैं। मगर कोई ध्यान विधायकों का इस ओर नहीं हैं। ऐसे में लोग आये दिन विभाग के अधिकारियों के साथ इन विधायकों को भी कोसते नजर आते है।
केवल नाम का स्टेट हाइवे: बरोनी से कुड$गांव (करौली) तक इस रोड को राज्य सरकार ने स्टेट हाइवे तो घोषित कर दिया। मगर •ािम्मेदारों की लापरवाही से इस रोड के दिन नहीं फिरने से ये केवल नाम का ही स्टेट हाइवे है। इस रोड की हालत अत्यंत खराब है। डेढ़ साल पूर्व हुई घोषणा के बाद भी टोंक जिले में इस रोड का कार्य शुरू नहीं हो सका है। अभी तक तो इस रोड की स्वीकृति भी नहीं मिली है, जो विभाग के अधिकारियों की लापरवाही दिखा रही है।
आए दिन खराब होते वाहन
बरोनी से कंवरपुरा तक रोड में डामर के नामोनिशान नहीं है और गड्ढे ही गड्ढे हैं। जिससे इस रोड पर आने वाले वाहन चालकों के चेम्बर गड्डों में फूट रहे है और गड्डों में गाडिय़ां भी फंस रही है। •ािम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इस रोड पर बजरी के ओवरलोड ट्रक दौड़ रहे हैं।
श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बना ये रोड
शिवाड़ में प्रसिद्ध घुश्मेश्वर महादेव का ज्योतिर्लिंग मंदिर, नटवाड़ा में बद्री विशाल, चौथ का बरवाड़ा में चौथ माताजी का मंदिर तो सवाई माधोपुर में त्रिनेत्र गणेश जी का मंदिर और रणथंभौर उद्यान जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस रोड के खराब होने से भारी परेशानी हो रही है। उन्हें टोंक जाकर सवाई माधोपुर होते हुए आना पड़ रहा है, जिससे 100 से 120 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस रोड के खराब होने और नहीं बनने से श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी आई है।
टोंक के पीडब्लूडी अधिकारी नहीं दे रहे कोई ध्यान
जहां ये रोड तीन जिलों में बनना है। वहीं सवाई माधोपुर जिले में सारसोप से इस स्टेट हाइवे का कार्य करीब 3 माह पूर्व ही शुरू हो चुका है। टोंक जिले में अभी तक इस बरोनी से कंवरपुरा रोड के 15.5 किलोमीटर टुकड़े की स्वीकृति ही नहीं मिली है। ये स्टेट हाइवे 158 किमी लंबी बरोनी, शिवाड़, आदलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, भूरी पहाड़ी, सपोटरा होते हुए कुड$गांव तक बनना है।
मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव,विधायक सब से कर चुके मांग: घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट शिवाड़ के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि वो इस बरोनी से कंवरपुरा रोड की मांग के लिए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को 2 से 3 बार पत्र लिख कर अवगत करवा चुके हैं। दो बार प्रमुख शासन सचिव में व्यतिगत मिल चुके हैं और ज्ञापन दे चुके हैं। इसके साथ ही निवाई विधायक से भी व्यतिगत मिलकर यात्रियों के हित में इस रोड को स्वीकृत करवाने की मांग कर चुके हैं। आश्वासनों के अलावा अभी तक कुछ नहीं
मिला है।
इनका कहना है...
&अभी तक हमें बरोनी से कंवरपुरा रोड की कोई स्वीकृति आगे से नहीं मिली है। प्रपोजल बनाकर आगे भेज रखा है।
-रविन्द्र कुमार, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग निवाई
Published on:
21 May 2023 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
