
दुधिया रोशनी से जगमगाया बावड़ी गांव
टोडारायसिंह. ग्राम पंचायत के तहत बावड़ी गांव में स्ट्रीट एलइडी लाइट से रोशन किया गया। कार्यक्रम के तहत माता मंदिर प्रांगण में नगर पालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन व जिलाध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र पराणा के आथित्य में पूजा अर्चना के बाद स्ट्रीट एलइडी लाइट का बटन दबाकर शुरुआत की गई।
सरपंच हंसराज धाकड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत के तहत बावड़ी गांव में बिजली छीजत रोकने के साथ सौंदर्यकरण में पूरे गांव में स्ट्रीट एलइडी लाइट लगाई गई। उद्घाटन समारोह में पार्षद बादल साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वेणी प्रसाद जैन, पार्षद रामराज धाकड़, अंकित कुमार, रामकिशन गुर्जर समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
पचास लाख की लागत से जगमगाया दूदू रोड
मालपुरा. नगरपालिका मालपुरा की ओर से मालपुरा से दूदू जाने वाले मार्ग पर डेयरी चौराहे से बेहरिया बालाजी तक पचास लाख रुपए की लागत से लगाई गई रोड लाइटों का पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने बटन दबाकर उद्घाटन किया। देर शाम पालिकाध्यक्ष आशा नामा, पार्षद रवि कुमार जैन, शाकिर, सीताराम टेलर, व्यापार मंडल के रामधन चौधरी, अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर सिंह आखतडी, महावीर नामा, बालूराम चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में रोड लाइटों का विधिवत पूजा अर्चना के बाद बटन दबाकर उद्घाटन किया।
विकास कार्यों का लोकार्पण किया
दूनी. गैरोली पंचायत मुख्यालय पर विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसमें कांग्रेस प्रदेश सचिव व जिला परिषद सदस्य कुलदीपसिंह राजावत ने कहा कि सरकार ने एक साल के कार्यकाल में किसान, व्यापारी, निर्धन सहित आमजन को संचालित लाभदायक योजनाओं का लाभ देकर समृद्ध एवं सक्षम बनाने के साथ ही प्रदेश में विकास कराया है। सरपंच प्रियदर्शिनी सोलंकी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में विकास के कार्यकराए गए हैं।
समारोह को पंचायत समिति सदस्य मांगीदेवी नाथ, रामलाल जाट, जीएसएस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण धाकड़ व समाजसेवी विरेन्द्र सिंह ने सम्बोधित किया। राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित समारोह में प्रदेश सचिव राजावत व सरपंच सोलंकी सहित अतिथियों ने फीता काटकर पंचायत क्षेत्र के भरना 3, गैरोली 6, मुगलाना 6 व बांस खेडिय़ा में 2 नवनिर्मित सीसी मार्ग सहित सार्वजनिक उद्यान गैरोली की चारदीवारी व सामुदायिक शोचालय निर्माण का लोकार्पण किया। इस मौके पर घनश्याम कुमावत, रामलक्ष्मण कुमावत, कैलाश नाथ, सियाराम प्रजापत, रामसिंह गुर्जर, विरेन्द्र सिंह चौहान सहित दर्जनों ग्रामीण व पंचायत कार्मिक मौजूद थे।
Published on:
28 Dec 2019 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
