19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गांधी गोशाला में बही भजनों की स्वर लहरियां, भाव विभोर होकर श्रद्धालुओं ने किया नृत्य

शहर के कंकाली माता के पास स्थित श्री गांधी गोशाला में मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर शनिवार रात्री को भजन संध्या का आयोजन किया गया।  

2 min read
Google source verification
श्री गांधी गोशाला में बही भजनों की स्वर लहरियां, भाव विभोर होकर श्रद्धालुओं ने किया नृत्य

श्री गांधी गोशाला में बही भजनों की स्वर लहरियां, भाव विभोर होकर श्रद्धालुओं ने किया नृत्य

शहर के कंकाली माता मंदिर के पास स्थित श्री गांधी गोशाला में मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर शनिवार रात्री को भजन संध्या का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी, मनीष दास व गांधी गौशाला समिति के वरिष्ठ संरक्षक अभयमल बम ने भगवान खाटू श्याम व गौ माता की पूजा अर्चना के साथ भजन संध्या का शुभारम्भ किया।

भजन संध्या में गायक कलाकार उमा लहरी के मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे भजन की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने लगे और जय श्री राम, जय गौ माता के नारों के साथ पूरा प्रांगण गूंज उठा। गौ भक्त व गायक कलाकार राजू खंडेलवाल के भजन इस पापी युग में गौ माता का कोई नहीं रखवाला भजन सुनकर लोग गौ माता के प्रति भावुक हो गए। भजन गायिका अमृता कारवा ने हनुमान जी महाराज व भगवान कृष्ण के ऊपर दिए गए प्रस्तुति को लोगों ने बहुत सराहा। आयोजन स्थल पर अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर की एक झांकी भगवान श्री राम सेवा समिति की और से बनाई गई ।

चारा गोदाम का शिलान्यास किया

गांधी गौशाला के दूसरे प्रांगण में अतिथियों की और से एक नवीन चारा गोदाम का शिलान्यास किया गया। गौशाला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पराना ने गौशाला के इतिहास व वर्तमान में किए जा रहे कार्य के बारे में बताते हुए प्रत्येक परिवार को किसी न किसी रूप में गौ सेवा से जुडऩे के लिए आग्रह किया। समिति के वरिष्ठ संरक्षक अभय मल बम की और से गोशाला में सप्तगौ परिक्रमा का निर्माण करवाए जाने पर परिवार सहित उनका गौशाला समिति की और से सम्मान किया गया। इसी प्रकार गौशाला प्रांगण के गोकुलधाम में भगवान कृष्णए गौ माता मंदिर के निर्माण करवाने पर कमलेश गुप्ता का भी गोशाला समिति की ओर से सम्मान किया गया।

गौशाला समिति की महामंत्री संगीता नामा, कोषाध्यक्ष बालकिशन गर्ग, वरिष्ठ चिकित्सक बीएल नामा, राजू खंडेलवाल, सुनील गुप्ता, सत्यनारायण सोनी, राामअवतार सिगोंदिया, चतुरदास राका, राम अग्रवाल, जगदीश विजय, अंकित बागड़ी, आलोक बढ़ाया, गिर्राज खंडेलवाल आदि ने आंगन्तुक गो भक्तों का तिलक लगा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में एडवोकेट शैलेंद्र गर्ग, दिनेश चौरासिया, सन्नी बंसल, दुर्गेश गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह राजावतए पवन जैन, अनिल कासलीवाल, गोपाल लाल शर्मा, भगवान भंडारी, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैनए पूर्व पार्षद ओमप्रकाश अजमेर, सत्यनारायण नामा, एडवोकेट बृजमोहन शर्मा, एडवोकेट भजनलाल सैनी सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग