
भजन संध्या में जमकर थिरके श्रद्धालु, देर रात तक चला दौर
टोंक. दिगंबर जैन नसिया अमीरगंज टोंक में जैनम जयतु शासनम जय हो विद्यासागर ग्रुप के द्वारा सोमवार रात को भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें बाहर से आए गायक कलाकारों ने कई आध्यात्मिक, देश भक्ति, धार्मिक भजनों के माध्यम से देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा। आयोजन में उपस्थित लोगों ने भी भजनों पर जमकर नृत्य किया।
भजन संध्या का मंच पर 1008 श्री आदिनाथ भगवान एवं आचार्य विद्यासागर जी महाराज का चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। समाज के प्रवक्ता पवन कंटान एवं कमल सर्राफ ने बताया की गायक कलाकार राजू विजयवर्गीय ने पूजा है तुझकों पूजेंगे हरदम, मां से ही मेरा अर्पण यह मेरा जीवन, रहे हम महावीर के बनकर ना श्वेतांबर ना दिगंबर, मयूर जैन इंदौर ने कैसा जादू किया तुमने गुरुवर, हो गए हम तुम्हारे दीवाने, मोहे ऐसा तू चश्मा लगा दे, जिसके लगते ही गुरुवर दिखाई दे आदि एक से बढकऱ एक भजन प्रस्तुत किए।
कंटान ने बताया कि भजन संध्या में गायक कलाकरों व उपस्थित अतिथियों को समाज की और से दुपट्टा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। निवाई, मालपुरा उनियारा बनेठा , ककोड़, आदि क्षेत्रों से काफी संख्या मैं श्रद्धालु सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पार्षद लक्ष्मी जैन, भाजपा बूंदी प्रभारी नरेश बंसल, भाजपा महामंत्री विष्णु शर्मा आदि शामिल थे।
-रामलीला का हुआ शुभारम्भ, पहले दिन हुआ नारद मोह का किया मंचन
टोंक. दो साल कोरोना से बंद भगवान राम की लीलाओं का मंचन सोमवार से गांधी पार्क स्थित रामलीला रंगमच पर विधि विधान से पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। नगर परिषद की और से आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल व अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने रामचरित्र मानस की पूजा कर रामलीला का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान सभापति अली अहमद भी मौजूद रहे। इस दौरान कलक्टर ने कहा कि भगवान के आदर्श हमें जीवन में सत्य मार्ग पर चलने कि प्रेरणा देते है।
Published on:
27 Sept 2022 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
