11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Naresh Meena : नरेश मीणा को लेकर अब आई बड़ी खबर, विधानसभा उप चुनाव के दौरान मारा था एसडीएम को थप्पड़

जेल में बंद नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Naresh Meena

पिछले साल देवली-​उनियारा विधानसभा के उप चुनाव के दौरान टोंक जिले के समरावता में हुए उपद्रव व आगजनी मामले में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। इससे पहले शनिवार को वकीलों के कार्य बहिष्कार चलते नही हो पाई। नगरफोर्ट थाने में दर्ज इस केस को लेकर एससी-एसटी कोर्ट में होनी थी।

इसके बाद आज नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। बता दें कि देवली-उनियारा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को हो रहे मतदान के दौरान समरावता में ग्रामीणों की तरफ से किए जा रहे मतदान बहिष्कार के दौरान नरेश मीणा ने समरावता मतदान केन्द्र पर तैनात एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। इसी दिन शाम को मीणा को गिरफ्तार करने के प्रयास के दौरान हुए उपद्रव के बाद आगजनी की घटना हुई थी। जिसके बाद नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया।

फिर कोर्ट के आदेश पर 15 नवंबर को जेल भेज दिया था। इस मामले में पहले उनियारा और टोंक डी जे कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जहां से जमानत ख़ारिज गई थी। गत दिनों इस केस को नरेश मीणा के वकील ने प्रार्थना पत्र लगाकर इस केस को एससी, एसटी कोर्ट में ट्रांसफर करवा लिया था। जहां शनिवार को नरेश मीणा पर पुलिस की ओर से लगाए चार्ज पर बहस होनी थी, लेकिन आज वकीलों की हड़ताल होने से बहस नहीं हुई है। इसके बाद आज इस मामले में सुनवाई होगी।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग