16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

बिगोद की त्रिवेणी बढ़ा रही है बीसलपुर में पानी

लगातार बनी हुई है आवकटोंक. बीसलपुर बांध के जल भराव में मुख्य स्रोत मानी जाने वाली भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज मंगलवार को 5.10 मीटर पर चल पड़ा। त्रिवेणी का गेज बढऩे से बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज होने की संभावनाएं बढ़ गई है।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jul 26, 2022

बिगोद की त्रिवेणी बढ़ा रही है बीसलपुर में पानी
लगातार बनी हुई है आवक
टोंक. बीसलपुर बांध के जल भराव में मुख्य स्रोत मानी जाने वाली भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज मंगलवार को 5.10 मीटर पर चल पड़ा। त्रिवेणी का गेज बढऩे से बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज होने की संभावनाएं बढ़ गई है।


हालांकि त्रिवेणी का गेज शाम 4 बजे तक घटकर 4. 80 मीटर रह गया है। त्रिवेणी के गेज में हुई बढ़ोतरी का पानी मंगलवार देर रात तक बांध तक पहुंचने की संभावना है। इधर, बांध के करीबी क्षेत्र सहित जलभराव क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से मानसून की मेहरबानी के चलते कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के कारण बांध में पानी की आवक भी जारी है। बांध के कंट्रोल रुम के अनुसार बांध में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 16 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बांध परियोजना के सहायक अभियंता प्रतीक चौधरी ने बताया कि बांध का गेज सोमवार सुबह 6 बजे तक 309.92 आर एल मीटर दर्ज किया गया था, जिसमें 10.584 टीएमसी पानी का भराव था, जो मंगलवार सुबह 6 बजे तक 9 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 310.01 आर एल मीटर हो गया।

इसमें 10.832 टीएमसी का जलभराव था, वहीं शाम 6 बजे तक 7 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 310.08 आरएल मीटर दर्ज किया गया है, जिसमें 11.023 टी एम सी पानी का भराव हो गया है। इसी प्रकार त्रिवेणी का गेज भी शाम 6 बजे तक 40 सेमी घटकर 4. 40 मीटर रह गया है।


बांधों में पानी की आवक जारी
उनियारा. बांधों में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। शाम साढ़े चार बजे बाद करीब आधा घंटे मध्यम दर्जे की बारिश से मौसम सुहावना हो गया।


जलसंसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता लोकेश सैनी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान गलवा बांध पर 9 तथा गलवानिया बांध पर 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि बरसात से गलवा बांध में 3 तथा गलवानिया बांध में 4 इंच पानी की आवक हुई है।