
मंत्री के काफिले में घुसी बाइक, युवक हुआ घायल
मंत्री के काफिले में घुसी बाइक, युवक हुआ घायल
टोंक जिले के मालपुरा उपखंड के डिग्गी थानार्गत मालपुरा से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे पर चोसला गांव के निकट अनियंत्रित बाइक सवार जलदाय मंत्री के काफिले में घुस गया।
उसकी बाइक मंत्री की कार के बाद एक अन्य कार से टकराया गई। इससे उसके पांव में फैक्चर हो गया। उस इलाज के लिए जयपुर रेफर किया है। डिग्गी थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि जलदाय मंत्री का काफिला मालपुरा से जयपुर की ओर जा रहा था।
चौसला गांव के निकट जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर बाइक सवार जयपुर निवासी लक्ष्मण पुत्र हजारी लाल अनियंत्रित होकर जलदाय मंत्री की कार से टकराता हुआ पीछे चल रही कार से जा टकराया। इससे वह घायल हो गया।
जिसे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिग्गी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पांव में फैक्चर होने के चलते जयपुर रेफर कर दिया।
Published on:
02 Mar 2024 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
