
मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी थानान्तर्गत लावा-धोली मार्ग पर सोमवार को पिकअप ने बाइक सवार मामा-भान्जा के टक्कर मार दी। इससे भान्जे की मौके पर ही मौत हो गई
मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी थानान्तर्गत लावा-धोली मार्ग पर सोमवार को पिकअप ने बाइक सवार मामा-भान्जा के टक्कर मार दी। इससे भान्जे की मौके पर ही मौत हो गई तथा मामा गंभीर घायल हो गया, जिसे जयपुर रैफर किया गया। डिग्गी थाने के एएसआई रामस्वरूप ने बताया कि पासरोटिया निवासी छोटु पुत्र शंकर मीणा व उसका भान्जा फागी निवासी दीपक (10) पुत्र श्योजी मीणा बाइक से गांव जा रहे थे।
इस दौरान एक पिकअप ने बाइक के टक्कर मार दी। इससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही डिग्गी पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक बालक व घायल मामा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गम्भीर हालत होने पर मामा को जयपुर रैफर किया। इधर, पिकअप चालक पिकअप सहित टक्कर मारकर फरार हो गया।
बाइक से गिरकर वृद्धा की मौत
देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के लुहारी कलां गांव में रविवार को बेटी के ससुराल जा रही वृद्धा की बाइक से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका कल्याणी देवी (70) पत्नी बंशीलाल मीणा निवासी विजयगढ़ थाना हनुमाननगर है। वह लुहारी गांव में किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने गई थी। वहीं लुहारी के समीप उसकी पुत्री का ससुराल लाला का बाड़ा है।
जहां भी शादी कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए कल्याणी देवी अपने पोते भगवान सिंह के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी। इस बीच वह असंतुलित होकर गिर गई। घायल अवस्था में परिजन उसे कोटा ले गए। जहां उपचार के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया।
कुएं में गिरी युवती
नगरफोर्ट. कस्बे के चांद तालाब स्थित कुएं में गिरने से रविवार को एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका पदमा (18) पुत्री पप्पू नाथ है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। ऐसे में वह सुबह साढ़े 5 बजे शोच करने के लिए घर से निकल गई और कुएं में गिर गई।
Published on:
01 May 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
