टोंक. जिले में रविवार की रात को आए अति प्रचंड बिपरजॉय तूफान से जिले में काफी नुकसान हुआ है। कहीं कच्चे मकान ढह गए तो नगर परिषद के तुगलकी आदेशों से नियमों के खिलाफ बनाई गई सडक़ों व नालियों के निर्माण से बस्तियों में पानी आने से घरों में पानी जमा हो गया।
इतना ही नही बिपरजॉय से बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर धराशाही हो गए जिससे टोंक, देवली ,नगरफोर्ट सहित कई इलाकों की बिजली घण्टों तक गुल रही जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसकी इतला के बाद बिजली विभाग के कर्मियों सहित नगर परिषद टोंक की टीमें सोमवार की सुबह राहत कार्य मे जुटी।
टोंक शहर की पीली तलाई, ताल कटोरा, धन्ना तलाई, मोदी की चौकी सहित दर्जनों कच्ची व निचली बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। जिसकी इतला के बाद सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीणा, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता दीन मोहम्मद, नगर परिषद टोंक अधिशाषी अभियन्ता राकेश शर्मा, सफाई निरीक्षक सुनील मीना, नगर परिषद टोंक की टीम में शामिल शकील अहमद, मुकेश सैनी, मंगल सैनी आदि ने जलभराव इलाकों का जायजा लिया। जिन्होंने तत्काल ऐसे इलाको में जेसीबी से पानी का निकास एवं इंजन से पानी निकलवाने की व्यवस्था की।
डीपी गिरी बस्ती में भरा पानी
भीषण तूफान से सेंट सोल्जर स्कूल टोंक के सामने पेड़ के गिर जाने से वहां बिजली के पोल व डीपी गिर गई जिससे इलाके में बिजली आपूर्ति बंद रही। इतना ही नही पीली तलाई टोंक में मिरासियों की बस्ती में मकानों में पानी ही पानी हो जाने से लोगों को रातभर जाग करके रात बितानी पड़ी वही लोगों को तेज बारिश में रात को पानी निकालना पड़ा। पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन ने पीली तलाई स्थित पानी से घिरी मिरासियों की कच्ची बस्ती का दौरा कर लोगों की परेशानी को सुना।
पानी से घिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग
नवाबी रियासत के समय के प्राकृतिक जलाशय तालकटोरा अल्पसंख्यक आवासीय छात्रावास की निर्माणाधीन बिल्डिंग भी चारों तरफ पानी से घिर गई। इतना ही नही आसपास की बस्तियों से इस जलाशय में बरसाती पानी की आवक होने से अब वह बन्द हो गई जिससे मोहल्लों में पानी जमा हो गया जिसके लिए नगर परिषद टोंक की तरफ से पानी की निकासी का इंतजाम किया गया है।
सडक़ मार्ग बना दरिया, पानी भरने से मकान गिरे
शहर की नगर परिषद क्षेत्र के मोदी की चौकी से वजीरपुरा जाने वाले सडक़ मार्ग में सोमवार की दोपहर तक पानी बहने से यह सडक़ मार्ग बंद होने से दर्जनों गांवों व मोहल्ले वालों को आवागमन में काफी दिक्कतोंका सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ अरनिया नील गांव में बंटी सांसी का कच्चा मकान ढह गया जिसमें रखा सामान खराब हो गया।
सभापति ने दिए राहत कार्य के निर्देश
नगर परिषद टोंक के सभापति अली अहमद ने नगर परिषद की आपदा प्रबंधन की टीमों को तुरंत राहत काम मे जुटने के निर्देश दिए है साथ ही ऐसे प्रभावित इलाकों जिसमे राशन सामग्री सहित समान को नुकसान पहुंचा है ऐसे पीडि़त परिवारों को इंदिरा रसोई से भोजन तथा रेन बसेरों में ठहरने के इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए है। वही अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीणा ने सभी नागरिकों से अति प्रचंड तूफान से बचाव के लिए जारी की गई गाइड लाइन की पालना किए जाने की अपील की है साथ ही कोई जन धन हानी न हो इसके लिए कंट्रोल नम्बर को सूचना दिए जाने की अपील की है ताकि पीडि़तों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सकें।