
बीसलपुर बांध भरा: गेट नम्बर नौ व दस से होगी पानी की निकासी
शिलान्यास: 25 जनवरी 1985
निर्माण कार्य शुुरू: 1987 में
निर्माण पूरा हुआ: 1996 में
लागत: करीब 300क्र करोड़
कैचमेंट एरिया: लगभग 28 हजार 800 वर्ग किमी
कुल जलभराव क्षेत्र: 21 हजार 300 हेक्टेयर भूमि जलमग्न
पूर्ण रूप से डूब क्षेत्र: कुल 68 गांव
कुल जलभराव क्षमता: 315.50 आरएल मीटर
टोंक.बीसलपुर बांध का गेज शुक्रवार सुबह 315.50 आरएल मीटर होने पर बांध के गेट खोले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूजा शुरू हुई।
बीसलपुर बांध से वर्तमान में राज्य की करीब एक करोड़ की आबादी की प्यास बूझा रहा है। बांध बनने के बाद से लगातार अजमेर शहर के साथ ही जिले के गांव कस्बों में जलापूर्ति चालु है। वहीं 2009 से जयपुर शहर में पेयजल दिया जा रहा है। 2018 से टोंक देवली उनियारा शहरों में जलापूर्ति चालु कर दी गई। इसके बाद जिले के 438 गांव व कस्बों में जलापूर्ति हो रही है। अभी बांध से रोजाना 480 एमएलडी पानी जयपुर शहर, 330 एमएलडी अजमेर, 52 एम एल डी मालपुरा-दूदू,53 एमएलडी चाकसू व 50 एम एल डी बीसलपुर टोंक उनियारा पेयजल परियोजना के तहत देवली, टोंक व उनियारा शहरों व इससे जुड़े 436 गांव व कस्बों में पानी दिया जा रहा है।
जयपुर, अजमेर, टोंक व भीलवाड़ा की लाइफ-लाइन है बांध
अभी बांध से रोजाना 480 एमएलडी पानी जयपुर शहर, 330 एमएलडी अजमेर, 52 एम एल डी मालपुरा-दूदू, 53 एमएलडी चाकसू व 50 एम एल डी को दिया जा रहा है
दो चरणों में बिछी जयपुर के लिए पाइप लाइन
बीसलपुर बांध का निर्माण होने के बाद 1998-99 में सिंचाई विभाग से बीसलपुर परियोजना को सुपुर्द कर दिया। 2001 में पीएचईडी के तहत बीसलपुर इंटेक व थड़ोली में पम्पिंग स्टेशन तैयार कर अजमेर, ब्यावर समेत जिले के सबंधित जिलो में जलापूर्ति शुरू की गई। इधर, 2005-06 में थड़ोली के निकट सूरजपुरा में प्रदेश का सबसे बड़ा फिल्टर प्लांट का निर्माण शुरू हुआ। सूरजपुरा फिल्टर प्लांट व जयपुर जलापूर्ति पाइप लाइनों का करीब 11 सौ करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार हुआ। प्रथम चरण में सूरजपुरा (थड़ोली) में 2005 से प्रोजेक्ट की शुरुआत कर 556 करोड़ की लागत से बीसलपुर इंटेक पम्प से 2400 एमएम की रॉ पाइप लाइन, सूरजपुरा फिल्टर प्लांट, 400 एमएलडी सीड्ब्ल्यूआर तथा प्लांट से बालावाला (जयपुर) तक जलापूर्ति पाइप लाइन का निर्माण कराया गया। कार्य पूर्ण होने के बाद अप्रेल 2009 में जलापूर्ति शुरू की गई। इधर, द्वितीय चरण में बीसलपुर ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना में मालपुरा-दूद जलापूर्ति पाइप लाइन (टीएम-1) व झिराना-निवाई चाकसू पाइप लाइन (टीएम-2) का कार्य पूरा होने के बाद सन् 2011-12 में ग्रामीण जलापूर्ति शुरू की गई। इधर, पानी की मांग बढऩे के बाद सन् 2018-19 में सूरजपुरा फिल्टर प्लांट परिसर में करीब 122 करोड़ की लागत से 200 एमएलडी का सीडब्ल्यूआर का निर्माण करवांकर प्लांट की क्षमता 400 एमएलडी से 600 एमएलडी की गई।
वर्तमान में सूरजपुरा फिल्टर प्लांट से जयपुर के लिए 480 एमएलडी तथा ग्रामीण क्षेत्र में मालपुरा-दूदू जलापूर्ति पाइप लाइन (टीएम-1) में 53 व झिराना-निवाई चाकसू पाइप लाइन (टीएम-2) में 52 एमएलडी की जा रही है।
Published on:
26 Aug 2022 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
