25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध छलकने को बेताब, गेट खोलने की तैयारी; गांवाें में जारी किया अलर्ट

Bisalpur Dam Live Update: राजधानी जयपुर के साथ ही अजमेर व टोंक जिले की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध का गेज गुरुवार को पूर्ण जलभराव के करीब पहुंच चुका है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Suman Saurabh

Sep 05, 2024

bisalpur dam live update: bisalpur dam gauge reached 315.24 RL meter by 5 pm today

Bisalpur Dam Live Update

बीसलपुर बांध से इस बार खुशियाें की सौगात मिलने वाली है। बांध पूर्व जलभराव की ओर बढ़ रहा है और जल्द ही ये फुल हो जाएगा। इसके साथ ही बांध के गेट खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है। राजधानी के साथ ही अजमेर व टोंक जिले की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध का गेज गुरुवार को पूर्ण जलभराव के करीब पहुंच चुका है। बांध से सातवीं मर्तबा खुशियों का पानी छलकने को लेकर परियोजना की ओर से गेट खोलने की सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।

अभियंताओं की बैठक ली

वहीं बांध अधीक्षण अभियंता वीएस सागर ने अभियंताओं की बैठक लेकर सूचना जारी कर बांध के डाउन स्ट्रीम में बहती बनास नदी के करीबी गांवों में अलर्ट जारी कर बनास नदी से दूर रहने की चेतावनी भी दे दी है। जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि व पशुधन हानि से बचा जा सके। इसी प्रकार बांध के सातवीं बार छलकने के आसार से लोगों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है। लोगों की पल पल की नजरें बांध के गेज पर टिकी हुई है। हालांकि अभी तक बांध परियोजना की नजरें कैचमेंट एरिया से बांध में पानी की आवक पर बनी हुई है। बांध के गेट खोलने से पूर्व बांध परियोजना बांध के पूर्ण जलभराव, कैचमेंट एरिया से पानी की आवक को मध्य नजर रखते हुए गेट खोलकर बनास नदी में पानी डिस्चार्ज करने की मात्रा का फैसला किया जाएगा।

तैयारियों का लिया जायजा

इधर बांध परियोजना के अभियंताओं के अनुसार बांध से बनास नदी में पानी की निकासी शुरू करने को लेकर शुक्रवार तक गेट खोलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं बांध परियोजना के अभियंता भी परियोजना कार्यालय में बैठक लेने के साथ ही बारी बारी से बांध पर पहुंच कर तैयारी का जायजा ले रहे हैं। बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पड़ने वाले भीलवाड़ा, चित्तौड़ व राजसमंद जिलों में लगातार जारी झमाझम बारिश के चलते बांध में पानी की आवक भी लगातार जारी है।

इसी प्रकार जलभराव में सहायक खारी व डाई नदियों में भी लगातार पानी की आवक बनी हुई है। जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज गुरुवार को 4.20 मीटर दर्ज किया गया है। बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 315.50 आर एल मीटर जलभराव वाले बांध का गेज शाम 5 बजे तक 315.24 आर एल मीटर पर पहुंच चुका है। जिसमें 36.876 टीएमसी का जलभराव हो चुका है। वहीं बांध को छलकने के लिए अब करीब 2 टीएमसी पानी की आवश्यकता शेष बची हुई है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather: राजस्थान में 6-7-8-9 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम, जानिए IMD का पूर्वानुमान