
Bisalpur Dam News: राजमहल। बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही निकटवर्ती क्षेत्र से बांध में पानी की आवक के चलते बांध से बनास नदी में पानी की निकासी भी लगातार 9वें दिन शनिवार को भी जारी है। कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध का गेज पूर्ण जलभराव 315.50 आरएल मीटर जिसमें 38.703 टीएमसी का जलभराव स्थिर रखते हुए बनास नदी में पानी की निकासी यथास्थिति में जारी है।
इससे पहले गुरूवार शाम को बांध से पानी की निकासी बढ़ाते हुए गेट खोलकर बनास नदी में 36 हजार 60 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। जिसमें शुक्रवार को उन्हीं छह गेटों को कम करते हुए बांध से बनास नदी में पानी की निकासी घटाकर कुल 30 हजार 50 क्यूसेक निकासी कर दी गई है। जो शुक्रवार शाम तक यथास्थिति में जारी रही।
यह भी पढ़ें : बीसलपुर बांध के छलकते ही टूटे सारे रिकॉर्ड!
जिसमें बीसलपुर बांध के गेट संख्या 7 को आधा मीटर, गेट संख्या 8 से 11 तक एक एक मीटर, गेट संख्या 12 को आधा मीटर तक खोलकर निकासी की जा रही है। बांध से बनास नदी में शुक्रवार शाम 5 बजे तक कुल 21.06 टीएमसी से अधिक पानी की निकासी की जा चुकी है। जो बांध के कुल जलभराव 38.703 टीएमसी की आधे से अधिक निकासी बनास नदी में हो चुकी है।
Updated on:
14 Sept 2024 03:01 pm
Published on:
14 Sept 2024 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
