17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: 19 मार्च को जयपुर में होगी ब्राह्मण महापंचायत , घर-घर पीले चावल बांटकर लोगों को दिया निमंत्रण

विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में 19 मार्च को होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को लेकर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों को महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए पीले चावल बांटकर निमंत्रण दिया।  

Google source verification

पीपलू. विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में 19 मार्च को होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को लेकर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने डोडवाडी, खलीलपुरा, अतालिकपुरा सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों को महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए पीले चावल बांटकर निमंत्रण दिया।

डोडवाडी में ब्राह्मण समाज की बैठक हुई। जहां सभी सर्व ब्राह्मण समाज ने महापंचायत के समर्थन में भगवान श्री परशुराम की जयकारे के साथ सफलता का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष भानुप्रकाश शर्मा, रमाकांत शर्मा तेजप्रकाश आदि पदाधिकारियों ने 19 मार्च को ब्राह्मण महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान धनराज, मुकेश शर्मा, ब्रजराज स्नेही, गोपाल, प्रेमराज, गणेश, भुवनेश, कृष्णगोपाल, रामराज, प्रवीण आदि मौजूद रहे।


सद्धगुरू आश्रम टोंक में होगी बैठक

टोंक. ब्राह्मण महापंचायत को लेकर मंगलवार शाम 5 बजे टोंक जिले के ब्राह्मण समाज के सभी संगठन व सभी ब्राह्मण समाज की एक मीटिंग का आयोजन सद्धगुरू आश्रम टोंक किया जाएगा । इस मीटिंग में 19 मार्च 2023 रविवार को होने वाली एक विशाल ब्राह्मण महापंचायत में टोंक जिले के सभी ब्राह्मण समाज की एक अच्छी भूमिका रहे विषय पर चर्चा की जाएगी और सभी के सुझाव लिए जाएंगे। इस मीटिंग में टोंक जिले की सभी ब्राह्मण संगठन के अध्यक्ष ,पदाधिकारी व उनकी कार्यकारिणी , सभी तरह के ब्राह्मण समाज की समितियों के अध्यक्ष , पदाधिकारी उनकी कार्यकारिणी , ब्राह्मण समाज की समितियों के सदस्य , ब्राह्मण समाज के मंडल अध्यक्ष एव सभी ब्राह्मण समाज के सभी बंधु अपेक्षित है ।

सभी से निवेदन है कि कल शाम 5 बजे इस मीटिंग में पहुंचकर अपने सुझाव भी दे और विशाल ब्राह्मण महापंचायत में अपनी भूमिका भी निभाये ।

स्थान . सद्गुरु आश्रम एसवाई माधोपुर चौराहा एचंद्रभान हॉस्पिटल के सामने वाली गली मेंए टोंक
समय.5 बजे से
कृपया समय से जरूर पधारे

जय परशुराम
सभी से निवेदन है कि 19 मार्च को होने वाली इस विशाल महापंचायत उत्सव में टोंक