
देवली. शहर में मुख्य बाजार स्थित किराने की दुकान में मंगलवार रात किन्हीं कारणों के चलते आग लग गई।
देवली. शहर में मुख्य बाजार स्थित किराने की दुकान में मंगलवार रात किन्हीं कारणों के चलते आग लग गई। हादसे का पता दुकान से उठे धुएं के बाद पड़ोसी दुकानदारों को लगा। हादसे में दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। हादसा चांदमल सत्यनारायण की किराने की दुकान में हुआ।
जहां रात करीब 3 बजे दुकान से काफी मात्रा में धुआं निकलता लोगों को महसूस हुआ। तभी किराने की दुकान में आग की लपटें दिखाई दी। दुकान संचालक सत्यनारायण व अमित सिंहल ने बताया कि सूचना पर दमकल ने लोगों के सहयोग से आग बुझाने की कवायद शुरू की।
इस दौरान करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब 5 बजे आग पर काबू पाया जा सका। इससे दुकान के पिछले हिस्से में फर्नीचर व वहां रखा सामान जल गया। हादसे से दुकान में घी, तेल, कपूर, साबुन, चीनी, डिस्पोजल पत्तल-दोने, ड्राई फ्रूट आदि जलकर राख हो गए।
शराब ले जाते पकड़ा
देवली. क्षेत्र के सांवतगढ़ में पुलिस ने एक जने को अवैध रूप से शराब व बीयर ले जाते पकड़ा। देवली थाना प्रभारी दूलीचंद गुर्जर ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने सांवतगढ़ गांव में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने सोनू सुवालका निवासी सारदड़ा की तलाशी ली।
इसमें आरोपित के पास से दो दर्जन बीयर बोतल व देशी शराब के 96 पव्वे मिले। उसके पास से बाइक भी बरामद हुई। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपित को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से सहमे लोग
पचेवर. कस्बे के भोजलाई ढाणी में दिनदहाड़े चोर जेवरात सहित नकदी ले गए। सूचना पर पहुंचे हेड कांस्टेबल प्रधान मीना ने बताया कि भोजलाई ढाणी निवासी माधोलाल गुर्जर के घर से चोरों ने मकान का ताला तोड़ घुस गए।
चोरों ने अंदर रखे बक्से का भी ताला तोड़ कर बक्से में रखे पांच सौ ग्राम चांदी की कणकती, तीन सोने के मांदलिए, पांच सौ ग्राम पायजेब दो जोड़ी, आंवला नेवरी, सोने की बाली, एक सोने की अंगूठी समेत सात हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। माधोलाल गुर्जर की पत्नी सजना देवी पशु चराने गई हुई थी। शाम को जब घर आई तो सामान बिखरा पड़ा देख होश उड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Published on:
16 Nov 2017 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
