नियम दरकिनार: सीधी खुदाई ले गई दो की जान
पुलिस ने की ग्रामीणों से समझाइश
टोंक. मेहंदवास थानांतर्गत काबरा गांव स्थित क्वाट्र्ज फैल्सीपार की खदान शनिवार सुबह नियमों की अनदेखी के चलते ढह गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा खनन नियमों की अनदेखी के चलते हुआ।
नियमों की पालना की जाती तो श्रमिकों की जान बच सकती थी। घटना के बाद खदान कर्मियों ने दोनों श्रमिकों को निजी हॉस्पिटल ले गए। जहां से दोनों को सआदत अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद व मेहंदवास थाना प्रभारी उदयवीर सिंह सआदत अस्पताल पहुंचे। घटना कि सूचना पर अरनिया केदार सरपंच हंसराज फागणा सहित अन्य भी सआदत अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने खदान को अवैध बताते हुए खनन बन्द करने को कहा।
उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद ने माइनिंग अवैध है या नहीं यह मामला खनिज विभाग का बताया। इस मामले में सरपंच हंसराज व उपाधीक्षक तथा एएसएचओ के बीच तनातनी भी हुई। डिप्टी सलेह मोहम्मद ने कहा कि पुलिस रिपोर्ट मिलने पर जांच में सामने आ जाएगा और कार्रवाई निष्पक्ष की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि मृतक दलपुरा थाना शक्कर जिला भीलवाड़ा निवासी देवालाल तथा लवादर निवासी शाहरूख है। दोनों शनिवार सुबह काबरा गांव में क्वाट्र्ज फैल्सीपार की खदान में काम करने गए थे। दोनों श्रमिकों ने जैसे ही काम शुरू किया अचानक खदान ढह जाने से मलबा गिर जाने से दोनों मजदूर दब गए।
वहां मौजूद सूचना खदान कर्मियों ने दोनों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला तथा निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से दोनों को सआदत अस्पताल टोंक लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों श्रमिको के परिजनों को सूचना दी।
ग्रामीणों व परिजनों की ओर से मुआवजे की मांग को लेकर खान मालिक ने दूरभाष पर दोनों मृतकों के परिवार को अपनी ओर से उचित मुआवजा राशि दिए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने मोर्चरी से शव लिए।