
धोखे से जमीन बेचने के मामले में 13 जनों के खिलाफ मामला दर्ज
उनियारा. उनियारा पुलिस थाने में खरीदी गई जमीन को दूसरे को बेचने के मामले में 13 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। ये मामला इस्तगासे से दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी संग्रामसिंह राजावत ने बताया कि पुलिस थाने में उनियारा निवासी कमरूद्दीन खां पुत्र काजू खां ने मामला दर्ज कराया है।
उसने अनीस, गुलाम मुस्तफा, प्रदीप, सीमादेवी, हरिओम, राधेश्याम काछी, अमरी काछी, राकेश संतोष, शांति, पीरया, जगन्नाथी, ग्यारसी समेत 13 के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में उसने बताया किया उसने जमीन खरीदी थी। इसका कब्जा भी उसके पास है। आरोपियों ने उक्त जमीन को फर्जी दस्तावेज व धोखाधड़ी से जमीन को अपने नाम कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ओवर लोडिंग पर किए चालान
बनेठा. क्षेत्र की ककोड़ पुलिस चौकी पर बनेठा पुलिस थाना प्रभारी मुकेश यादव एवं यातायात विभाग के आरटीओ मिथलेश गुर्जर द्वारा चलाई संयुक्त कार्रवाई के दौरान 5 ओवर लोडिंग लोडर को जब्त किया तथा 20 वाहनों के चालान किए गए है। शनिवार को राष्ट्रीय राज मार्ग 116 टोंक-सवाई माधोपुर मार्ग पर पुलिस चौकी ककोड़ के सामने यातायात विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहनों की सघन जांच की गई।
इस दौरान वाहन चालकों में कागजातों के अभाव में 20 वाहनों के चालान काटकर उन्हें यातायात नियमों के पालन करने एवं आवश्यक कागजात साथ में रखने की हिदायत दी गई। वहीं यातायात विभाग के यातायात विभाग के आरटीओ मिथलेश कुमार गुर्जर ने 5 लोडर ओवर लोड पाए जाने पर उन्हें जब्त कर ककोड़ पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया।
Published on:
25 Nov 2018 06:07 pm

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
