इसी प्रकार उपखण्ड के कडीला गांव में श्रीशिव कल्याण गौ-सेवा परिवार की ओर से तालाब की पाल स्थित शिव ? मन्दिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथावाचक संत श्री प्रकाशदास के सान्निध्य में चल रही भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव पर महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाकर बधाईयां बांटी गई।
‘ईश्वर स्मरण से ही सद्गति सम्भव’
कांटोली (लाम्बाहरिसिंह). क्षेत्र के कांटोली गांव में ग्रामवासियों की ओर से विश्व कल्याण को लेकर बड़ा मंदिर परिसर में चल रही संगीतमय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में सोमवार देर शाम कथावचक ने कथा वाचन किया। कथावाचक आचार्य तारकेश्वर देव ने भगवान की बाल लीलाओं पर कथा वाचन करते हुए कहा कि प्रत्येक जीव निरन्तर ईश्वर स्मरण से ही सद्गति सम्भव हैं। उन्होंने बाल लीलाओं के साथ पूतना वध, गिरिराज धरण समेत अन्य लीलाओं का वाचन किया। ग्रामीण शंकर सिंह ने बताया कि कथावाचन के दौरान पेश किए भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु
झूम उठे।
श्रीराम महायज्ञ में उमड़ रहे श्रद्धालु
पीपलू . मूण्डिया श्रीहनुमान बाग संकट मोचन हनुमान ? मंदिर परिसर में चल रहे 9 दिवसीय संकटहर्ता श्रीराममहायज्ञ में आहुतियां देने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। संत श्रीराघव दास त्यागी के सान्निध्य में गत 16 मई से चल रहे नौ कण्डीय यज्ञ के सातवें दिन श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही।
आवां . भील समाज की ओर से कस्बे मे बुधवार से श्रीरामेश्वर महादेव मंदिर मे शबरी माता की मूर्ति की स्थापना एवं पूर्णाहुति का दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। सत्यनारायण भील, मोहन लाल, शंकर लाल, प्रभुलाल ने बताया कि संत सूरजकरण, संत ओम के सान्निध्य में आयोजन होंगे। इसमें बुधवार रात जागरण तथा गुरुवार सुबह तेजाजी के मंदिर से कलश-यात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन दोपहर मे मंदिर में शबरी माता की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।