सभापति अली अहमद ने मेले का किया अवलोकन
टोंक. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम में जिला स्तरीय विज्ञान मेला आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति अली अहमद थे। उन्होंने मेले का उद्घाटन कर विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल का अवलोकन किया। साथ ही राज्य में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर उनको गोल्ड एवं सिल्वर मेडल से नवाजा।
अध्यक्षता सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज फागणा ने की। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया, एडीईओ चौथमल चौधरी, सलीमुद्दीन, रामदेव गुर्जर, राहुल सैनी, सूरज चौधरी, शैलेश गुर्जर, धनराज थे। इस दौरान एसएस गोगवाल, व्याख्याता शाहीन अफरोज, अब्दुल मुनीम, सियाराम मीणा, महेश बसवाल, रोहित कुमार शर्मा, निधि शर्मा, शिवराज बैरवा मौजूद थे। विद्यालय में शुक्रवार को विज्ञान सेमिनार व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उच्च अंक लाने पर किया सम्मान
टोंक. विवेक स्नातकोत्तर महाविद्यालय लहन टोंक में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें म.द.स. विश्वविद्यालय अजमेर की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत छात्र-छात्राओं मेें जिले मेें महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रथम स्थान पर साहेबा नकवी 77.60, द्वितीय नीतू बैरवा 75.80, तृतीय सुनीता गुर्जर 74.80, चतुर्थ आलिया अख्तर 74.20 व पांचवें स्थान पर मीना डुकारिया 74.00 प्रतिशत अंकों के साथ रही।
इस पर महाविद्यालय निदेशक प्रदीप शर्मा द्वारा उक्त छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय में माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर व्याख्याताओं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय सहनिदेशक स्नेहलता शर्मा, व्याख्याता श्रवण लाल मीणा, हेमराज बैरवा, महेश खण्डेलवाल, बृजराज शर्मा, नीलू गोड आदी उपस्थित थे।