29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदलाई बांध भी होगा लबालब

राजमहल. टोंक के खाली पड़े चंदलाई बांध के लिए खुश खबर है।  उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद इसे लबालब करने के लिए बीसलपुर बांध परियोजना के अभियंताओं ने मंगलवार दोपहर एक बजे से 100 क्यूसेक पानी बांध से दायीं मुख्य नहर में छोडऩा शुरू कर दिया है।  बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता आर. सी. कटारा […]

less than 1 minute read
Google source verification
tonk

बीसलपुर बांध से बनास नदी में भी पानी की निकासी जारी है।

राजमहल. टोंक के खाली पड़े चंदलाई बांध के लिए खुश खबर है।

उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद इसे लबालब करने के लिए बीसलपुर बांध परियोजना के अभियंताओं ने मंगलवार दोपहर एक बजे से 100 क्यूसेक पानी बांध से दायीं मुख्य नहर में छोडऩा शुरू कर दिया है।

बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता आर. सी. कटारा ने बताया कि ये पानी 36 घंटे में चंदलाई बांध में पहुंचना शुरू हो जाएगा।

इससे लोगों को सिंचाई में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि जलग्रहण क्षेत्र से पानी की आवक होने व पूर्ण जलभराव के करीब पहुंचने से बीसलपुर बांध से बनास नदी में भी पानी की निकासी जारी है।

कंट्रोल रूम के अनुसार बांध का गेज मंगलवार को 315.48 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। वहीं सोमवार रात को बांध के दो गेट खोलकर 12 हजार 20 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी।

इसे मंगलवार को कम करते हुए इन्हीं दो गेट से 9 हजार 15 क्यूसेक कर दी गई। त्रिवेणी का गेज मंगलवार को दो मीटर दर्ज किया गया है।

पंडेर पुलिया 0.30 मीटर व खारी नदी का गेज 0.60 मीटर चल रहा है। बांध से बनास में अब तक कुल 123.76 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है।