
बीसलपुर बांध से बनास नदी में भी पानी की निकासी जारी है।
राजमहल. टोंक के खाली पड़े चंदलाई बांध के लिए खुश खबर है।
उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद इसे लबालब करने के लिए बीसलपुर बांध परियोजना के अभियंताओं ने मंगलवार दोपहर एक बजे से 100 क्यूसेक पानी बांध से दायीं मुख्य नहर में छोडऩा शुरू कर दिया है।
बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता आर. सी. कटारा ने बताया कि ये पानी 36 घंटे में चंदलाई बांध में पहुंचना शुरू हो जाएगा।
इससे लोगों को सिंचाई में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि जलग्रहण क्षेत्र से पानी की आवक होने व पूर्ण जलभराव के करीब पहुंचने से बीसलपुर बांध से बनास नदी में भी पानी की निकासी जारी है।
कंट्रोल रूम के अनुसार बांध का गेज मंगलवार को 315.48 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। वहीं सोमवार रात को बांध के दो गेट खोलकर 12 हजार 20 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी।
इसे मंगलवार को कम करते हुए इन्हीं दो गेट से 9 हजार 15 क्यूसेक कर दी गई। त्रिवेणी का गेज मंगलवार को दो मीटर दर्ज किया गया है।
पंडेर पुलिया 0.30 मीटर व खारी नदी का गेज 0.60 मीटर चल रहा है। बांध से बनास में अब तक कुल 123.76 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है।
Published on:
06 Sept 2016 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
