मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया निरीक्षण
पंचायत प्रशासन को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
राजमहल. मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान ने मंगलवार को राजमहल पहुंचकर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। वही मौजूद पंचायत प्रशासन व अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश लिए। उल्लेखनीय है कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने राजीव गांधी सेवा केंद्र में पहुंचकर संपूर्ण रिकॉर्ड की जांच की।
इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं के स्टॉक की जांच की। मरीजों की संख्या प्रसव व डॉट्स की दवा आदि के बारे में जानकारी ली। स्वर्गीय भूराराम गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन में अध्यापकों से छात्रों की संख्या, परीक्षा के दौरान बैठक व्यवस्था आदि के बारे में पूछा।
कस्बे की रेगर बस्ती में पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास योजना मे निर्माणाधीन व अधूरे पड़े आवास जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों व श्रमिकों से छाया पानी आदि की जानकारी ली। भगवानपुरा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया।