टोंक. राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की और से लिपिक ग्रेड-।। प्रतियोगी परीक्षा-2022 रविवार को हुई। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी केन्द्रों पर सुबह आठ बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए। जिनको केन्द्र में प्रवेश के लिए 11 बजे तक इंतजार करना पड़ा। 11 बजे बाद अभ्यर्थीयों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया। दोपहर 12 बजे पेपर शुरू हुआ जो दो पहर 2 बजे तक चला।
ओआईसी परीक्षा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश ) अय्युब खान ने बताया कि परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 18 केन्द्र बनाए गए थे। इन केन्द्रों पर 8133 अभ्यर्थियों का पंजीयन था जिनमें से 6068 अभ्यर्थीयों ने परीक्षा दी है। उन्होने बताया कि 2065 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे है। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को अपने घरों की और जाने के लिए रोडवेज की और से 30 बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई। सभी सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों को जिला एवं सेशन न्यायाधीश टोंक की और से परीक्षा के सफल संचालन मे सहयोग के लिए आभार जताया है।
-1101 परीक्षा केन्द्रों पर 17000 असाक्षरों ने दी परीक्षा
टोंक जिले में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता एसेसमेन्ट टेस्ट 2023 का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिले में 17000 असाक्षरों ने 1101परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दी। इस मूल्यांकन परीक्षा में नव साक्षरों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही। जिला कन्ट्रोल रूम प्रभारी डॉ रामनिवास धायल ने बताया है कि मूल्यांकन परीक्षा का जिला व ब्लॉक स्तर पर गठित उडऩदस्तों द्वारा निरीक्षण किया गया।
जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला साक्षरता व सतत् शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द कोली ब्लॉक समन्वयक रशीद नकवी, आबेदा कैफी, लीना सैनी द्वारा एवं ब्लॉक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित उडऩदस्तों द्वारा निरीक्षण किया। इसी प्रकार टोंक जेल में भी इस मूल्यांकन परीक्षा में पंजीकृत 31 बन्दी शामिल हुए जिसमें जेल उप अधीक्षक द्वारा इस परीक्षा में सहयोग प्रदान किया गया।