19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: वनस्थली विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में आएंगे सीएम अशोक गहलोत, प्रशासन ने डाला विद्यापीठ में डेरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को वनस्थली विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में आएंगे। गहलोत के आगमन को लेकर विद्यापीठ व जिला प्रशासन की और से उनके आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।  

Google source verification

टोंक. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को वनस्थली विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में आएंगे। गहलोत के आगमन को लेकर विद्यापीठ व जिला प्रशासन की और से उनके आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रशासन की और से सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हैलीपेड, समारोह सथल आदि सहित कार्यकम वाले स्थलों का अवलोकन कर सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वनस्थली विद्यापीठ में 87 वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार 24 मार्च, 2023 को आयोजित किया जा रहा है। समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि होंगे।

विद्यापीठ की कुलपति डॉ ईना आदित्य शास्त्री ने बताया कि वनस्थली सर्वदा देश व विदेश के ख्याति प्राप्त महान विभूतियों को अपने परिसर में आमन्त्रित करती है ताकि विद्यापीठ में अध्ययनरत् छात्राओं के लिए प्रेरणा बन सकें। इस कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वनस्थली में आगमन सार्थक साबित होगा। शास्त्री ने बताया कि 24 मार्च की सुबह 11 बजे सीएम वनस्थली के हवाई क्षेत्र में उतरेंगे जहां वनस्थली विद्यापीठ के अध्यक्ष प्रो सिद्धार्थ शास्त्री, कुलपति प्रो ईना आदित्य शास्त्री, कोषाध्यक्ष प्रो सुधा शास्त्री एवं प्रो अंशुमान शास्त्री उनका स्वागत करेंगे। उन्होने बताया कि स्वागत द्वार पर वनस्थली सेवा दल के बैंड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी जाएगी। छात्राएं पारंपरिक स्वागत गान एवं तिलक माला से पारंपरिक अभिवादन करेंगी।

उन्होने बताया कि मुख्य अतिथि गहलोत वनस्थली की मूल प्रेरणा शक्ति स्थल ‘श्री शांताबाई शिक्षा कुटीर’ का अवलोकन करेंगे। कुलपति द्वारा मुख्य अतिथि को इस स्थान की महत्ता से अवगत कराया जाएगा। तदुपरांत मुख्य अतिथि लक्ष्मीबाई मैदान में ध्वजारोहण कर वनस्थली सेवादल द्वारा प्रस्तुत परेड में सम्मिलित होंगे।

इसी प्रकार 11 बजे वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। कुलपति द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत एवं परिचय कराया जाएगा। इस अवसर पर आभासीय माध्यम द्वारा नवनिर्मित पंडित हीरालाल शास्त्री मार्ग जोबनेर (कॉलेज रोड पर पंडित हीरालाल शास्त्री के निवास के सामने से श्रृंगार चौक तक जाने वाली सडक़), पंडित हीरालाल शास्त्री मार्ग जयपुर (चान्द पोल बाजार दरवाजे के बाहर से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सडक़), श्रीमती रतन शास्त्री मार्ग (टोंक रोड से खण्डाका अस्पताल एवं जयपुर अस्पताल होते हुए जवाहरलाल नेहरू मार्ग को जाने वाली सडक़) एवं पंडित हीरालाल शास्त्री सर्किल (वनस्थली सर्किल), पंडित हीरालाल शास्त्री मार्ग (निवाई सर्किल से वनस्थली सर्किल को जोडऩे वाले मार्ग पर स्थित भारतीय खाद्य निगम वाली सडक़), श्रीमती रतन शास्त्री मार्ग (पंडित हीरालाल शास्त्री सर्किल से जयपुर बायपास तक जाने वाली सडक़) का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यापीठ के अध्यक्ष प्रो सिद्धार्थ शास्त्री करेंगे।