21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार रोक सीएम भजनलाल शर्मा ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात, नाम से पुकारा

केकड़ी से देवली होते हुए जयपुर जा रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे टोंक में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सीएम भजनलाल शर्मा का फूल मालाओं व गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jan 10, 2024

कार रोक सीएम भजनलाल शर्मा ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात, नाम से पुकारा

कार रोक सीएम भजनलाल शर्मा ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात, नाम से पुकारा

कार रोक सीएम भजनलाल शर्मा ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात, नाम से पुकारा
केकड़ी से देवली होते हुए जयपुर जा रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे टोंक में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सीएम भजनलाल शर्मा का फूल मालाओं व गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।


इस दौरान सीएम भजन लाल ने सभी के हाल जाने और पार्टी की जानकारी ली। कानून व्यवस्था की जानकारी ली। कार्यकर्ताओं को बकायदा नाम से भी पुकारा। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। स्वागत करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, नगर परिषद की पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा, सतीश चंदेल आदि मौजूद थे।


सोहेला में पी चाय

सीएम भजनलाल शर्मा सोहेला में रुके। जहां उन्होंने कुछ देर अलाव तापा और पदाधिकारियों के साथ चाय पी। भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चन्द्रवीरसिंह चौहान ने बताया कि सादगी के साथ सीएम भजनलाल सोहेला में एक होटल पर रुके। जहां उन्होंने कई लोगों से बात भी की। चाय पीने के बाद वे जयपुर के लिए रवाना हो गए।


अनुरोध पर रुके सीएम

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार देर शाम केकड़ी जिले में आयोजित कार्यक्रम के बाद देवली सडक़ मार्ग से जयपुर निकले। इस दौरान यहां जयपुर कोटा बाईपास पर एक होटल के बाहर खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर स्वागत के लिए कार से नीचे उतरे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं से कुछ मिनट परिचय ले जयपुर के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री केकड़ी जिले भंडावास गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए थे।