25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम ने किया नगरफोर्ट थाना भवन का वर्चुअल उद्घाटन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधायक हरिश मीना ने नगरफोर्ट थाने का ऑनलाइन वर्चुअल उद्घाटन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
सीएम ने किया नगरफोर्ट थाना भवन का वर्चुअल उद्घाटन

सीएम ने किया नगरफोर्ट थाना भवन का वर्चुअल उद्घाटन

नगरफोर्ट. नगरफोर्ट थाने का बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधायक हरिश मीना ने ऑनलाइन वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने नगरफोर्ट थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश दिया।

एसपी ओमप्रकाश ने थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों व ग्राम रक्षकों की भी बैठक ली। बैठक में एसपी ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे अपराध की सूचना अपने नजदीकी थाने में जरूर दे, जिससे क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। एसपी ने ग्राम रक्षको को पहचान बेच व पुस्तिका भेंट की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप गोयल, थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई मौजूद थे।


जय बने कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष
निवाई. कपड़ा व्यापार मंडल की बैठक अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में कपड़ा व्यापार मंडल के सदस्यों ने नवीन कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर चर्चा की। चर्चा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के चुनाव के लिए सहमति बनी।

बैठक में जय कुमार जैन को सर्वसम्मति से कपड़ा व्यापार मंडल का अध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार शंकर पडियार को महामंत्री और अशोक कुमार जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में कपड़ा व्यापारियों द्वारा मंडल अध्यक्ष व नवगठित कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। नवमनोनीत अध्यक्ष ने व्यापारियों के हितों के कार्य करने को कहा।