निवाई. महिला विश्वविद्यालय वनस्थली विद्यापीठ के 87 वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वनस्थली विद्यापीठ की पंचमुखी शिक्षा और परेड देखकर अभिभूत हुए। मुख्य अतिथि का पारम्परिक स्वागत विद्यापीठ की अध्यक्ष प्रो.सिद्धार्थ शास्त्री, कुलपति प्रो. ईना आदित्य शास्त्री, कोषाध्यक्ष, प्रो.सुधा शास्त्री, अंशुमान शास्त्री सहित विद्यापीठ की छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया। वनस्थली सेवादल के बैंड ने मुख्य अतिथि को सलामी दी।
इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वनस्थली की मूल प्रेरणा शक्ति स्थल श्रीशांताबाई शिक्षा कुटीर का अवलोकन किया। जहां कुलपति प्रो. ईना आदित्य शास्त्री ने मुख्यमंत्री को उक्त स्थान की महत्ता के बारे में बताया। लक्ष्मीबाई मैदान में मुख्यमंत्री ने झंणारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च फास्ट की सलामी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री कार में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
जहां हजारों छात्राओं ने खड़े होकर जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया। इस दौरान विद्यापीठ के अध्यक्ष सिद्धार्थ शास्त्री ने मुख्यमंत्री का बाल्यकाल से लेकर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने तक के सफर तथा वनस्थली विद्यापीठ परिवार से प्रगाढ़ निजी संबधों के बारे में अवगत कराया। वार्षिकोत्सव में मुख्यमंत्री ने कहा कि वनस्थली विद्यापीठ दुनिया की सबसे बड़ी आवासीय महिला विश्वविद्यालय है।
जिसमें छात्राओं को पंचमुखी शिक्षा देने के साथ साथ सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई जा रही है। वनस्थली विद्यापीठ ऐसा विश्वविद्यालय है जो देश की आजादी से पूर्व राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और स्वत्रंत्रता सेनानी पं.हीरालाल शास्त्री द्वारा बालिका शिक्षा की अलख जगाने के लिए किया गया। मुख्यमंत्री ने विद्यापीठ के नवीनतम शैक्षिक विभागों-स्कूल ऑफ लाइफ साइंस, स्कूल ऑफ ऑटोमेशन एवं स्कूल ऑफ डिजाइन, ला कॉलेज, रोबोटिक इंजीनियङ्क्षरग, नर्सिंग, स्कूल ऑफ ऑटोमेशन सहित विभिन्न विभागों की जोरदार प्रशंसा की। इस दौरान राज्य सरकार की उपलिब्ध्यां भी गिनाई।
इसके बाद सिद्धार्थ शास्त्री, ईनाआदित्य शास्त्री प्रो.सुधा शास्त्री, अशुंमान शास्त्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव और विधायक प्रशांत बैरवा का सम्मान किया। कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ और मंगलाचरण से किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त भंवरलाल, पुलिस महानिरीक्षक रूपेन्दर ङ्क्षसह, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, सीईओ देशलदान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राठौड़, एसडीएम रविकांत, पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत, ईओ महिमा डांगी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, रामबिलास चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।
वर्चुअल मार्गों का किया अनावरण
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रथम मुख्यमंत्री पं.हीरालाल शास्त्री एवं पदमभूषण रतन शास्त्री के नाम से जोबनेर में कॉलेज रोड स्थित पंडित हीरालाल शास्त्री के निवास के सामने से श्रृंगार चौक तक जाने वाली सडक़ तथा जयपुर में चांदपोल दरवाजे के बाहर से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सडक़ का पंडित हीरालाल शास्त्री मार्ग एवं टोंक रोड से खण्डाका अस्पताल एवं जयपुर अस्पताल होते हुए जवाहरलाल नेहरू मार्ग को जोडऩे वाली सडक़ का नामकरण रतन शास्त्री मार्ग रखकर वर्चुअल उद्धाटन किया।
छात्राओं के साथ ङ्क्षखचवाई सेल्फी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम के बाद वनस्थली विद्यापीठ की छात्राओं को देखकर गाडी से उतरकर छात्राओं के साथ सेल्फी ङ्क्षखचवाई।