26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनसुनवाई में टोंक कलक्टर ने कहा , जिनका निस्तारण संभव नहीं, अधिकारी उसका लिखित में दें जवाब

जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने जनसुनवाई में आने वाले परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जाना संभव नहीं हैं उसका परिवादी को लिखित में जवाब दे।  

less than 1 minute read
Google source verification
जनसुनवाई में टोंक कलक्टर ने कहा , जिनका निस्तारण संभव नहीं, अधिकारी उसका लिखित में दें जवाब

जनसुनवाई में टोंक कलक्टर ने कहा , जिनका निस्तारण संभव नहीं, अधिकारी उसका लिखित में दें जवाब

टोंक. भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जनसुनवाई का आयोजन हुआ। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेङ्क्षसग के माध्यम से जुड़े । कलक्टर ने अधिकारियों को जनसुनवाई में आए परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जाना संभव नहीं हैं उसका परिवादी को लिखित में जवाब दे। कलक्टर ने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें। जनसुनवाई में आमजन के आवासीय पट्टे, अतिक्रमण हटाने, छात्रवृत्ति दिलाने, पेयजल की सप्लाई सुचारु कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, खेत से रास्ता खुलवाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने से संबंधित प्रकरण आए।

ग्राम पचाला निवासी मुकेश कुमार जैन ने सीसी रोड़ बनवाने एवं बीसलपुर परियोजना की पाइप लाइन जुड़वाने की गुहार लगाई। उपखंड उनियारा के रामकिशोर की फरियाद पर जिला कलक्टर ने उनियारा के उपखंड अधिकारी को प्रार्थी के प्रार्थना पत्र की जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 153 प्रकरण दर्ज किए गए।

जनसुनवाई में एडीएम शिवचरण मीणा, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं भारत भूषण गोयल, उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद, एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अशोक कुमार पाण्डे पीएमओ डॉ बीएल मीणा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संदीप कुलश्रेष्ठ, डिप्टी सीएमएचओ डॉ महबूब खान मंसूरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।