19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया

टोंक जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर मौके पर ही अधिकारियों को समस्या के निराकरण के निर्देश जारी किए।

2 min read
Google source verification
टोंक कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया

टोंक कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया

उनियारा. जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को उपखंड क्षेत्र के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर मौके पर ही अधिकारियों को समस्या के निराकरण के निर्देश जारी किए। जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि प्रभावित उपखंड के कुंडिया गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

उन्होंने गांव से बालिथल एवं उदयपुरिया जाने वाले रास्तों को सही करवाने, अलीगढ़ से खोल्या रोड पर बलवान नाले की पुलिया के ऊपर से बह रहे पानी को देखकर पुलिया को ऊंचा कराने के लिए सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।

खेलनियां में इस गांव से विजयगढ़ एवं मोहम्मगढ़ से तुम्बीपूरा जाने वाले दोनों कच्चे रास्तों को पक्का करने का प्रस्ताव तैयार कर पंचायत समिति के सहायक अभियंता को शीघ्र भेजने को कहा। साथ ही मोहम्मगढ़ के तालाब की टूटी चादर का निरीक्षण कर चादर के दोनों ओर तारबन्दी करवा चेतावनी बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ उपखंड अधिकारी रजनी मीणा, नायब तहसीलदार बनेठा रामकिशोर, गिरदावर पवनेश जोशी आदि कर्मचारी मौजूद थे ।


तैयारियों का जायजा लिया
नटवाड़ा. जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने प्रशासन गांव के संघ अभियान से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने एवं अतिवृष्टि के चलते जल स्रोतों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए ग्राम पंचायत हतौना का दौरा कर बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मॉडल तालाब एवं प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत हतौना से पराना तक निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि शिविर से पूर्व अधिकारी एवं कर्मचारी विभागीय स्तर पर समुचित तैयारिया पूर्ण कर ले एवं अभियान से पूर्व की गतिविधियो को चिन्हित कर कार्यक्रम की पूर्ण रूपरेखा तैयार रखे। उन्होंने आम जनता से समझाइश करते हुए कहा कि बारिश के समय बहते पानी एवं जल स्रोतों के नजदीक नहीं जाए। वहीं ग्राम पंचायत प्रशासन को सभी बांध एवं तालाबों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

इस असवर पर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर हतौना से शुक्लपुरा एवं देवअरनिया तक डामरीकरण करवाने की मांग की। बैठक में उपखण्ड अधिकारी नित्या के, विकास अधिकारी बृजमोहन गुप्ता, सरपंच सीता गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी मिनाक्षी शर्मा, पटवारी रोनिका सोनी, पूर्व सरपंच छोटू लाल गुर्जर, उपसरपंच राजाराम गुर्जर सहित अनेक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग